7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में माता मंदिर के पास ट्रक का तांडव, कई लोगों-गाड़ियों को कुचला, मचा कोहराम

big accident near Mata Mandir: नागपुर-छिंदवाड़ा हाइवे पर सौंसर-सिल्लेवानी घाटी पर बने बंजारी माता मंदिर के पास सुबह 7.30 बजे बेलगाम तेज रफ्तार ट्रक ने मचाया कोहराम...।

2 min read
Google source verification
pandhurna truck accident

big accident near Mata Mandir: मध्यप्रदेश में नवरात्रि की अष्टमी पर एक देवी मंदिर के पास एक बेलगाम ट्रक ने ऐसा तांडव मचाया कि हर किसी की रूह कांप गई। घटना पांढुर्ना जिले की है जहां बंजारी माता मंदिर के पास सुबह-सुबह 7.30 बजे बेलगाम तेज रफ्तार ट्रक ने लोगों को कुचलते हुए 16 बाइक और दो कारों को टक्कर मार दी। घटना से लोग दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां भागते नजर आए। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 4 अन्य घायल हुए हैं।

देखें वीडियो-

नागपुर-छिंदवाड़ा हाइवे पर पांढुर्ना जिले के सौंसर-सिल्लेवानी घाटी पर स्थित प्राचीन बंजारी माता मंदिर के पास सुबह-सुबह छिंदवाड़ा से सौंसर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने के कारण तेज रफ्तार से भाग रहे ट्रक ने मंदिर के सामने खड़ी 16 बाइकों और 2 कारों को कुचल दिया। इसके बाद भी ट्रक नहीं रूका और मंदिर के बाहर दान की रसीद काट रहे आमला सौंसर निवासी प्रशांत धुर्वे को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक ने चार और लोगों को टक्कर मारी जो गंभीर घायल हुए हैं। घायलों में एक तीन साल की बच्ची आशिफा आहके भी शामिल है। घायलों के नाम गजानव मनचलवार, राहुल शेड, राजू आहके, आशिफा आहके हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


यह भी पढ़ें- स्पा सेंटर में रात के 2.30 बजे मचा हड़कंप, चीखती हुई निकलकर भागीं लड़कियां

बेलगाम ट्रक ने जैसे ही मंदिर के सामने खड़ी गाड़ियों को कुचला तो वहां हड़कंप मच गया लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां भागने लगे। अष्टमी होने के कारण माता मंदिर में भक्तों की भीड़ भी काफी ज्यादा थी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की वजह ट्रक के ब्रेक फेल होना और ड्राइवर को नींद आना सामने आया है।


यह भी पढ़ें- एमपी की इस पंचायत को सचिव ने बनाया अय्याशी का अड्डा, महिला के साथ पकड़ाया