
कमलनाथ के बेहद खासमखास रहे दीपक सक्सेना
BJP offer to Kamal Nath close aide Deepak Saxena in Chhindwara - इस बार लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा का गढ़ ढहाने के लिए बीजेपी हर जतन कर रही है। इलाके के कई कांग्रेस नेताओं को बीजेपी तोड़ चुकी है। अब कमलनाथ के सबसे करीबी दीपक सक्सेना पर डोरे डाल रही है। सक्सेना को बीजेपी ने अपने साथ आने का खुला ऑफर दे दिया है। हालांकि कभी कमलनाथ के बेहद खासमखास रहे दीपक सक्सेना ने इसे स्वीकार नहीं किया है लेकिन मना भी नहीं किया।
प्रदेश में विधानसभा चुनावों में जीत के बाद से बीजेपी ने छिंदवाड़ा का गढ़ भेदने का अभियान शुरु कर दिया था। खुद कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ के ही बीजेपी में जाने की अटकलें थीं लेकिन ऐन वक्त पर मामला नहीं जम सका। इसके बाद बीजेपी ने उनके करीबियों को घेर घेरकर पार्टी में लाना शुरु कर दिया था।
इस मुहिम के अंतर्गत बीजेपी कमलनाथ के सबसे खास सिपहसालार दीपक सक्सेना के बेटे को पार्टी में ला चुकी है। दीपक सक्सेना भी कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन बाद में कमलनाथ ने उनके घर जाकर नाराजगी कुछ हद तक दूर कर दी थी। अब सक्सेना को बीजेपी में लाने के लिए खुद सीएम मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा एक्टिव हो गए हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता छिंदवाड़ा पहुंचे और दीपक सक्सेना से मुलाकात की। छिंदवाड़ा में सीएम और वीडी शर्मा ने सक्सेना के घर रोहना में जाकर मेल मुलाकात की। सक्सेना से बंद कमरे में 20 मिनट तक चर्चा हुई। सभी ने साथ में खाना भी खाया और इसके बाद मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भोपाल के लिए रवाना हो गया।
सीएम और प्रदेशाध्यक्ष के जाने के बाद पत्रिका से चर्चा में दीपक सक्सेना ने कहा कि मेरे छोटे बेटे के आमंत्रण पर ये सभी लोग घर आए थे। इस वजह से मुझे उनका स्वागत करना पड़ा। सक्सेना ने यह भी बताया कि नेताओं ने मुझे भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है। इस पर मैने कहा है कि सोचकर बताऊंगा। दीपक सक्सेना ने यह भी कहा कि फिलहाल मैं कमलनाथ के साथ हूं। बता दें कि सक्सेना कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं और पूर्व में मंत्री व विधायक रह चुके हैं।
Published on:
27 Mar 2024 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
