
College: कॉलेज में हुआ वाद-विवाद, विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
छिंदवाड़ा. शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पीजी कॉलेज में महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष पर साप्ताहिक गतिविधि अन्तर्गत ‘वर्तमान संदर्भ में गांधी दर्शन’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। निर्णायक की भूमिका डॉ. सीमा सूर्यवंशी एवं डॉ. सागर भानोत्रा ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस टीम लीडर दिनेश साहू ने किया। प्रतियोगिता के पक्ष में राहुल चोरिया प्रथम, मनोज उइके द्वितीय, असद अंसारी तृतीय एवं विपक्ष में विक्की उइके प्रथम, ओम प्रजापति द्वितीय, प्रिंस रघुवंशी तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर राजेश मालवी, दुर्गा प्रसाद धुर्वे, दिलीप सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. गोपाल जायसवाल के निर्देशन, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जगमोहन सिंह पूषाम के नेतृत्व एवं प्रशासकीय अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत चंदेला की उपस्थिति में किया गया।
निबंध एवं क्विज स्पर्धा में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज में गृह विज्ञान संकाय द्वारा ‘सही पोषण जीवन की बुनियाद’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं पोषण आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दोनों स्पर्धा में छात्राओं ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. कामना वर्मा ने किया। इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग के सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।
Published on:
02 Oct 2019 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
