
technical education in indian langauges
छिंदवाड़ा. राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा ने परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2021-22 की संभाग, विश्वविद्यालयीन स्तरीय सभी खेल प्रतियोगिता एवं चयन आगामी आदेश तक प्रतिबंधित कर दिया है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया। प्रभारी कुलसचिव का कहना है कि कोरोना काल में कॉलेजों में अध्ययन-अध्यापन कार्य प्रभावित हुआ है। राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान में स्नातकोत्त्तर की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है एवं स्नातक स्तर की परीक्षाएं जल्द ही होनी है। ऐसे में परीक्षा को महत्व देना आवश्यक है तथा विश्वविद्यालय में मानव संसाधन की कमी के कारण बार-बार परीक्षा आयोजन भी कठिन होगा। ऐसे में आगामी आदेश तक खेल स्पर्धा प्रतिबंधित किए जाते हैं। हालांकि विश्वविद्यालय के इस आदेश से कॉलेज खिलाड़ी काफी मायूस हो गए हैं। उनका कहना है कि खेल को भी महत्व देना चाहिए। प्रतियोगिता विलंब से आयोजित हो रही हैं इसमें उनकी गलती क्या है। उच्च शिक्षा विभाग को शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार ही सभी गतिविधियां आयोजित करानी थी।
वीर शहीदों को याद कर योगदान पर रखे विचार
छिंदवाड़ा. सतपुड़ा विधि महाविद्यालय में एनएसएस इकाई द्वारा बुधवार को शहीद दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गल्र्स कॉलेज के हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सीताराम शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने आजादी के गुमनाम शहीदों और भारतीय स्वतंत्रता के नायक भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के बलिदान के विषय में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही 23 मार्च 1931 को शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की फांसी और उनका भारतीय स्वतंत्रता में विशेष योगदान पर सविस्तार उद्बोधन दिया। इसी कड़ी में सतपुड़ा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य स्टॉफ ने वीर शहीदों को स्मरण कर उनके विशिष्ट योगदान पर अपने विचार रखे। अंत में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी मोहन सोनी एवं डॉ. अमृता सिरपुरकर ने स्वयंसेवकों से आव्हान किया कि वे हमारे इन महानायकों के जीवन से प्रेरित हों।
Published on:
24 Mar 2022 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
