
लॉकडाउन में 20 हजार राशन किट बांटेगी कांग्रेस, जिले के मजदूर और गरीब वर्ग की मदद
छिंदवाड़ा/ मध्य प्रदेश के साथ साथ छिंदवाड़ा जिले में भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये लगाए गए लॉकडाउन की वजह से सबसे अधिक मजदूर वर्ग प्रभावित हुआ है। रोजगार नहीं होने के कारण कई लोगों के सामने अब जीवन यापन का संकट आन खड़ा हुआ है। कई लोगों के पास खाने को राशन की पर्याप्त व्यवस्था तक नहीं है। ऐसे जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए कांग्रेस ने राशन किट वितरण करने की व्यवस्था की है। इसी कड़ी में जिलेभर में 20 हजार राशन किट का वितरण करने का लक्ष्य तय किया गया है।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
कमल नाथ और नकुल नाथ के निर्देश पर किया जा रहा राशन किट वितरण
इस संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने बताया कि, लॉकडाउन की वजह से कई परिवारों के पास राशन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। ऐसे परिवार को राशन किट का वितरण पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ एवं सांसद नकुल नाथ के निर्देश पर बांटी जाएगी।
शुक्रवार से की गई राशन किट वितरण की शुरुआत
पूरे जिले के लिए वर्तमान समय में 20 हजार राशन किट तैयार की जा चुकी हैं। जिला मुख्यालय से 6 हजार किट के वितरण करने की व्यवस्था बनाई गई है। व्यवस्था के तहत जिले के गरीब तबके और जरुरतमंदों और पार्टी कार्यकर्ताओं को राशन किट का वितरण किया जाएगा। फिलहाल, शुक्रवार से इसकी शुरुआत की जा चुकी है।
Published on:
29 May 2021 12:30 pm

बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
