
WEST BENGAL COVID-19 ALERT2022-फिर डराने लगा कोरोना: संक्रमण का बढऩा जारी
छिंदवाड़ा. राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा की धीमी प्रक्रिया की वजह से कॉलेज विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय ने अब तक कोविड से संक्रमित हुए विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित नहीं की है। ऐसे में विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। दरअसल उच्च शिक्षा विभाग ने जनवरी 2022 में सभी विश्वविद्यालय को ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए थे। साथ ही यह भी कहा था कि अगर कोई विद्यार्थी कोरोना संक्रमित है तो उसके लिए बाद में परीक्षा आयोजित किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को कॉलेजों में आवेदन देना होगा। फरवरी 2022 में विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित हो गई, लेकिन अब तक कोरोना से संक्रमित रहे विद्यार्थियों की परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय ने कोई निर्णय नहीं लिया है। बताया जाता है कि विश्वविद्यालय से संबद्ध सिवनी, बालाघाट, बैतूल एवं छिंदवाड़ा जिले में ऐसे सैकड़ों विद्यार्थी हैं जो कोविड से ग्रसित थे और विश्वविद्यालय के लेटलतीफी की वजह से परेशान हैं। बताया जाता है कि उच्च शिक्षा विभाग ने फरवरी माह में ही ऐसे विद्यार्थियों की दस दिन के अंदर परीक्षा आयोजित करने को कहा था, लेकिन विश्वविद्यालय ने उस पर ध्यान अब तक नहीं दिया है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एमके श्रीवास्तव का कहना है कि जल्द ही ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
गल्र्स कॉलेज छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा. राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज की एमए-हिन्दी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने सोमवार को छात्र नेता रेशमा खान के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर उत्तरपुस्तिकाओं के पूर्न मूल्यांकन की मांग की। छात्राओं का कहना था कि उन्होंने तृतीय सेमेस्टर में एटीकेटी परीक्षा दी थी। बीते दिनों परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय में जारी किया है जिसमें हमें फेल कर दिया गया है। छात्राओं ने उत्तपुस्तिकाओं के पुर्न मूल्यांकन की मांग की है।
Published on:
28 Jun 2022 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
