21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये मतदाता कर सकेंगे Voting From Home in MP, इनके घर पहुंचा Form D, जानिए आप घर बैठे कैसे चुन सकेंगे ‘सरकार’

Election Voting From Home in MP/ Online Voting : वयोवृद्ध मतदाताओं के घर पहुंचाया फॉर्म डी, सहमति मिलते ही घर बैठे मतदान की सुविधा, सात विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ ने किए वितरित...

2 min read
Google source verification
election_voting_from_home_in_mp_india.jpg

Election Voting From Home in MP/ Online Voting : विधानसभा चुनाव में 17 नवम्बर को हो रहे मतदान में 80 वर्ष की आयु पार कर चुके बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की भूमिका तय करने उन्हें घर बैठे मतदान सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास प्रशासन ने शुरू कर दिए। सात विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ के माध्यम से फार्म डी 12 का वितरण कराया गया।

निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के 17 हजार 639 मतदाता और 22 हजार 757 दिव्यांग मतदाता है। इनमें मतदान केन्द्र न पहुंच पाने मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग ने वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके लिए उनकी सहमति आवश्यक है। इसे देखते हुए प्रशासन ने फार्म का वितरण करा दिया। इसकी वापसी होते ही वैकल्पिक मतदान की व्यवस्था की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी केसी बोपचे ने कहा कि वयोवृद्ध मतदाताओं की सहमति की प्रतीक्षा की जा रही है। फार्म वापस आने पर घर बैठे मतदान की सुविधा का इंतजाम किया जाएगा।

डाक विभाग ने बांटे 90 हजार वोटर आईडी कार्ड (Election Voting From Home in MP/ Online Voting)

मतदाताओं के नए वोटर आईडी कार्ड न पहुंचने की शिकायत के बीच डाक विभाग ने दावा किया है कि पिछले माह आए 90 हजार वोट आईडी कार्ड बांटे जा चुके हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार 18 साल एवं उससे अधिक उम्र के युवाओं के नए वोटर आईडी एवं अपडेट होने वाले सभी वोटर आईडी डाक विभाग के माध्यम से लोगों के पास पहुंच रहे हैं। पोस्ट मास्टर विनोद विश्वकर्मा ने बताया कि अगले सप्ताह लगभग एक लाख वोटर आईडी फिर आने वाले हैं, जिसके लिए विशेष निर्देश भी जारी होते हैं, इन वोटर आईडी को जिले भर के पोस्ट मैन सर्वोच्च प्राथमिकता से बांटते हैं। सभी वोटर आईडी को विधानसभा वार बंटवाया गया है।

ये भी पढ़ें : लंदन से पढ़ी-लिखी गोल्ड मेडलिस्ट थीं रतलाम की पहली महिला विधायक, पहली बार में मिले थे 14 हजार वोट