scriptपूर्व CM कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ ने जिले को दिये 15 वेंटिलेटर, टूटती सांसों को मिलेगा सहारा | former CM Kamalnath MP Nakulnath gave 15 ventilators to chhindwara | Patrika News
छिंदवाड़ा

पूर्व CM कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ ने जिले को दिये 15 वेंटिलेटर, टूटती सांसों को मिलेगा सहारा

छिंदवाड़ा जिले के विभिन्न अस्पतालों में जरुरत के हिसाब से जिला प्रशासन भेजेगा ये वेंटिलेटर।

छिंदवाड़ाMay 13, 2021 / 08:25 am

Faiz

News

पूर्व CM कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ ने जिले को दिये 15 वेंटिलेटर, टूटती सांसों को मिलेगा सहारा

छिंदवाड़ा/ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंद्रह वेंटिलेटर मशीनें स्थानीय प्रशासन को सौंपी हैं। कोरोना महामारी के दौरान यह वेंटिलेटर कई जीवन बचाने में सहायक साबित होंगे। ये वेंटिलेटर न सिर्फ कोरोना बल्कि आगे भी कई गंभीर बीमागियों से ग्रस्त मरीजों को लाइफ देने में मददगार साबित होंगे। आपको बता दें कि, नकुल नाथ और कमल नाथ ने सांसद और विधायक कोटे से नहीं बल्कि व्यक्तिगत तौर पर ये वेंटिलेटर जिला प्रशासन को प्रदान किए हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8190la

करोड़ों रुपये के वेंटिलेटर जिला प्रशासन को सौंपे

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने बताया कि, बीते 5 मई को कोविड संक्रमण को लेकर आयोजित महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में जिला प्रशासन ने जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी और जीवनरक्षक उपकरण वेंटिलेटर की महत्व और आवश्यकता से नकुल और कमल नाथ को अवगत कराया था। बुधवार को करोड़ों रुपए मूल्य के वेंटिलेटर व्यक्तिगत तौर पर उनकी ओर से जिला प्रशासन को सौंपे गए हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- नहीं हुआ चांद का दीदार, काजी ए शहर का ऐलान, शुक्रवार को मनाई जाएगी ईद-उल फितर


जिलेवासियों की हर संभव मदद को तत्पर

बता दें कि, पिछले साल से लेकर अब तक कोरोना महामारी के इस दौर में नकुल और कमल नाथ ने तन-मन-धन से दलगत राजनीति से उपर उठकर अपने जिले वासियों की सतत सेवा की है। लगभग हर दिन जिला प्रशासन एवं कांग्रेस के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हैं। समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। छिंदवाड़ा से सतत संपर्क बनाए रखने एवं व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होने के साथ ही नकुल और कमल नाथ ने आवश्यक सामग्री की पूर्ति में धन की कमी नहीं होने दी है।

पंद्रह वेंटिलेटर शिकारपुर स्थित कार्यालय से प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, विधायक सोहन बाल्मिक, विजय चौरे, नीलेश उइके, सुनील उइके व सुजीत चौधरी ने जिला प्रशासन के अधिकारी नायब तहसीलदार विक्रम सिंह ठाकुर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ प्रमोद वासनिक को सौंपकर पावती प्राप्त की। इस अवसर पर नकुल और कमल नाथ के निज सचिव संजय श्रीवास्तव एवं जे.पी. सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला, कार्य अध्यक्ष पप्पू यादव, जाकिर परवेज और चंद्रभान देवरे भी उपस्थित रहे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x818pcq

Home / Chhindwara / पूर्व CM कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ ने जिले को दिये 15 वेंटिलेटर, टूटती सांसों को मिलेगा सहारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो