7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Ganeshotsav : हर तरफ गणेशोत्सव की धूम, आज से बादशाह और राजा देंगे दर्शन

गणेशोत्सव को भव्य रूप देने में जुटे आयोजक मंडल

2 min read
Google source verification
rocking Ganeshotsav is everywhere

rocking Ganeshotsav is everywhere

छिंदवाड़ा. शहर में गणेशोत्सव की धूम शुरू हो गई है। घर मुहल्लों में प्रतिमाओं की स्थापना और साज सज्जा का दौर चल रहा है तो बड़े पंडाल अब श्रद्धालुओं को देवदर्शन कराने को तैयार है। छिंदवाड़ा के महाराजा के दर्शन तो पहले ही दिन से होने लगे हैं। बुधवार से लालबाग के बादशाह और मोहन नगर के राजा के दर्शन भी गणेश भक्त कर सकेंगे।
इधर, परासिया रोड पर परतला के महाराजा भी विराज गए हैं। हाउसिंग बोर्ड के शिव मंदिर में विराजे विशाल स्वरूप के गजानन भी भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। बाल गोपाल समिति गणेश चौक और पाटनी स्कूल में लंबोदर अपने आकर्षक स्वरूप से लोगों का मन मोह रहे हैं। स्टेट बैंक परिवार की झांकी को अंतिम रूप दिया जा रहा है यहां एक दो दिन में झांकी पूरी तरह से सज जाएगी।
गोलगंज के सेठ के नाम से विराजने वाली गणेश प्रतिमा का इंतजार श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा है। इस बार यहां डायमंड के गणेश भगवान अपनी चमक बिखेरते नजर आएंगे।

आज 21 किलो लड्डुओं का भोग

बुधवार को परतला क्षेत्र में विराजे महाराज की प्रथम आरती होगी। इसमें 21 किलो लड्डुओं का प्रसाद भगवान को लगाया जाएगा। पंचवटी गणेश उत्सव समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया कि शुद्ध घी से बने इन लड्डुओं को प्रसाद के तौर पर भक्तों में बांटा जाएगा। आरती में शामिल होने परिवार अपने घरों से आरती के थाल सजाकर लाएंगे।

भव्य रूप ले रहा है छिंदवाड़ा के जागीरदार का दरबार

छिंदवाड़ा. गणेशोत्सव को भव्य रूप देते हुए इस बार शहर में छिंदवाड़ा के जागीरदार का दरबार भी सज रहा है। खजरी रोड पर जागीरदार कॉम्प्लैक्स में सभी व्यापारियों ने मिलकर गणेशोत्सव मनाना शुरू किया है। इस पूजा पंडाल को नाम दिया गया है छिंदवाड़ा का जागीरदार। बीते कई दिनों से छिंदवाड़ा के जागीरदार का दरबार सजाने की कवायद चल रही थी जो अब पूरी होने आ रही है। छिंदवाड़ा का जागीरदार के बड़े गेट लगाने के साथ ही काम्प्लैक्स को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। रंगबिरंगी लाइटिंग की जा रही है।
समिति के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा और सचिव विनोद कोल्हे ने बताया कि हमारा उद्देश्य शहर के गणेशोत्सव को और भव्य बनाने का है। छिंदवाड़ा का जागीरदार पूजा पंडाल का यहा पहला वर्ष है और सभी शहरवासी हमारी आकर्षक झांकी देखने के लिए आमंत्रित हैं। समिति के सहसचिव हिमांशु अम्बाल्कर, सदस्य अरुण तिवारी, आदेश साहू ने बताया कि छिंदवाड़ा का जागीरदार पूजा पंडाल में प्रतिदिन सुबह और शाम भक्तिभाव से आरती की जा रही है। इसमें समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ गणमान्य नागरिक भी शामिल हो रहे हैं।