27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hartalika Teej: पति की सलामती के लिए की कठिन तपस्या, फिर खिल गया चेहरा, पढ़ें पूरी खबर

सोलह श्रृंगार कर व्रती महिलाओं ने भगवान शिव पार्वती की पूजा की।

less than 1 minute read
Google source verification
Hartalika Teej: पति की सलामती के लिए की कठिन तपस्या, फिर खिल गया चेहरा, पढ़ें पूरी खबर

Hartalika Teej: पति की सलामती के लिए की कठिन तपस्या, फिर खिल गया चेहरा, पढ़ें पूरी खबर

छिंदवाड़ा. हर साल मैं करूं तीज ओ सांवरिया, साजन लगे तुझे मेरी भी उमरिया...इन भावों के साथ भाद्र शुक्ल तृतीया युक्त चतुर्थी पर सोमवार को सुहागिनों ने हरतालिका तीज व्रत रखा। सोलह श्रृंगार कर व्रती महिलाओं ने भगवान शिव पार्वती की पूजा की। निर्जला व्रत के साथ कठिन तपस्या कर अटल सुहाग एवं सुखमय दाम्पत्य जीवन की कामना की। कुंवारी कन्याओं ने भी मनवांछित वर की कामना के साथ यह व्रत रखा। सोमवार को हरितालिका तीजा एवं गणेश चतुर्थी एक साथ मनाई गई। इससे पहले रविवार देत रात तक व्रती महिलाओं ने घर में मंडप को सजाया। इसके पश्चात सोमवार सुबह सामूहिक रूप से शिव पार्वती की आराधना की। सुहागिनों ने अखंड सौभाग्य एवं कन्याओं ने सुयोग्य वर प्राप्ति की उपासना की। महिलाएं निराहार व्रत रही और सामूहिक रूप से हरतालिका तीज व्रत कथा का श्रवण किया। पूरे दिन व्रती महिलाएं भजन कीर्तन में लीन रही। व्रती अर्चना तिवारी ने बताया कि हिंदू धर्म में पति को परमेश्वर मानने की परंपरा सदियों पुरानी है और पति की सलामती के लिए युगों-युग से पत्नियां प्राथनाएं करती आ रही हैं। हमारे धर्म ग्रंथों में देवियों के महात्म का भी वर्णन है। जिन्होंने अपने पतियों के लिए हजारों साल तप किया तो उन्हें पति रुप में पाया है। मां पार्वती, माता सती, माता सीता सबने पति की सलामती के लिए कठोर तपस्या कर सतीत्व का वरदान पाया है। आज भी यह परंपरा चली आ रही है।


सरप्राइज गिफ्ट मिला तो खिल गए चेहरे
सोमवार को जहां पूरे दिन सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखा तो वहीं दूसरी तरफ पति भी शाम को पत्नियों के लिए सरप्राइज गिफ्ट लेना नहीं भूले। गिफ्ट पाकर सुहागिनों के चेहरे खुशी से खिल गए।