5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian farmers: हल में बैल की जगह किसान, वीडियो-तस्वीर वायरल

Indian farmers: किसान के घर पहुंचा प्रशासन, कलेक्टर ने कहा-खरपतवार हटाने चलाया डोरा

2 min read
Google source verification
Indian farmers: farmers replacing bulls in plow, video-picture viral

Indian farmers: farmers replacing bulls in plow, video-picture viral

छिंदवाड़ा/ शहर की साबलेवाड़ी में एक किसान द्वारा खेत में हल चलाते समय बैल की जगह दो बेटों को जोतने की तस्वीर और वीडियो वायरल होते ही शनिवार को प्रशासनिक अधिकारी मामले की छानबीन करने घर पहुंच गए और किसान परिवार से वस्तु स्थिति जानी। इसके बाद क लेक्टर ने साफ किया कि किसान भिंडी की फसल में खरपतवार हटाने के लिए डोरा चला रहा था। इस पर राज्य शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है।
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी से चर्चा में किसान जयदेव दास का कहना पड़ा कि उनके पास एक बैलजोड़ी है। उसमें से एक बैल बीमार है। खेत में पहले गोभी लगी थी, लेकिन उसकी कीमत नहीं मिली। बैंगन लगाया, लेकिन लॉकडाउन के कारण उसे भी भाव नहीं मिला। अब भिंडी लगाई है। खेत से खरपतवार हटाना है तो कैसे हटाएं। बैल का इलाज कराने पैसे नहीं हैं। ऐसे में अपने दोनों बेटों राजेश और नामदेव को बैलों की जगह जोत कर हल चलाने मजबूर होना पड़ा।

कमिश्नर ने भी पहुंचकर लिया जायजा
सूचना लगते ही नगर निगम आयुक्त राजेश शाही अन्य अधिकारियों के साथ किसान के पास पहुंचे। उन्होंने किसान से चर्चा की तो उसने बताया कि भिंडी की फसल को बचाने के लिए उसने ऐसा किया। शाही ने बताया कि मंडी में उसके बैगन बिकवाने की व्यवस्था की जाएगी। ये पता चला है कि किसान को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलती है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने दी आर्थिक सहायता
इधर, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी और शहर अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने किसान से मिलकर उसे तुरंत पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तरफ से की। शहर अध्यक्ष शुक्ला ने बताया कि किसान की हालात वास्तव में बेहद खराब है। लॉकडाउन ने जिले के सब्जी उत्पादक किसानों की कमर तोडकऱ रख दी है।

कृषि उपसंचालक भी पहुंचे, ट्रैक्टर दिया तो किया इनकार
खबर के वायरल होते ही कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने उपसंचालक कृषि और उद्यानिकी के अधिकारियों को वस्तुस्थिति का जायजा लेने भेजा। उपसंचालक कृषि जेआर हेडाऊ ने बताया कि किसान जयदेव दास के पास लगभग ढाई एकड़ सिंचित जमीन है, पक्का मकान है और सिंचाई के लिए कुंआ पंप है। अभी उन्होंने अपने खेत के कुछ भाग में भिंडी की फसल लगाई है, जिस पर खरपतवार को हटाने के लिए डोरा नामक हस्त चलित उपकरण का प्रयोग किया गया है। इस उपकरण में बैल नहीं जोता जा सकता है। उसे सिर्फ हाथ से ही खींचा जा सकता है, क्योंकि यदि उसमें बैल जोता जाएगा तो बैल के खुर से फसल बर्बाद हो सकती है। खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर भी पहुंचाया गया, लेकिन किसान ने ट्रैक्टर से खेत जुताई के लिए मना कर दिया।

इनका कहना है
साबलेवाड़ी के किसान ने भिंडी की फसल पर खरपतवार हटाने के लिए डोरा नामक हस्त चलित उपकरण का प्रयोग किया है। इस उपकरण में बैल नहीं जोता जा सकता है, उसे सिर्फ हाथ से ही खींचा जा सकता है। किसान के पास खुद के बैल भी हंै। वह शासकीय योजनाओं का पात्र है। इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।
सौरभ कुमार सुमन, कलेक्टर छिंदवाड़ा