
सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट : नकुल नाथ के साथ मैदान पहुंचे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना
छिंदवाड़ा/ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित प्रियदर्शनी क्रिकेट मैदान में चल रहे सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना छिंदवाड़ा सांसद के साथ चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे। यहां उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन तो किया ही, साथ ही साथ जिले की तारीफ भी की।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
दिल्ली रवाना हुए रैना
क्रिकेट मैदान से सुरेश रैना सांसद नकुल नाथ के साथ इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप पहुंचे और यहां से विशेष विमान के जरिये से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
प्रियदर्शनी क्रिकेट मैदान में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने छिंदवाड़ा आने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने सांसद नकुल नाथ की तारीफ करते हुए कहा कि, ऐसे आयोजन खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देते हैं। खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को उभारने का मौका मिलता है।
सांसद नाथ की तारीफ में बोले सुरेश रैना
सुरेश रैना ने कहा कि, सांसद नकुल नाथ युवा नेता हैं और युवा पीढ़ी के मुताबिक ही सोचते हैं, ये अच्छी बात है। उनमें एक अलग जोश और जूनुन है। टूर्नामेंट के समापन अवसर पर नगर और जिले के कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। इस दौरान आतिशबाजी का भव्य प्रदर्शन किया गया। मैदान में नकुल नाथ और सुरेश रैना का भव्य स्वागत किया गया।
सांसद नकुल नाथ ने कलेक्ट्रेट में ली बैठक - video
Published on:
11 Feb 2021 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
