
घर में घुसकर तेंदुए ने किया युवती का शिकार, अगले दिन घर से कुछ दूर इस हाल में मिली लाश, VIDEO
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाली हर्रई ब्लॉक की दामखोह पंचायत की ग्राम ईमझिरी में रहने वाली 23 साल की युवती को रात 12 बजे तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया। इस बात का खुलसा अगले दिन उस समय हुआ, जब घर के नजदीक स्थित खेत में क्षत विक्षत अवस्था में युवती का शव वरामद हुआ। ग्रामीणों के दावे पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।
मामला हर्रई ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले दामखोह पंचायत की ग्राम ईमझिरी का है। जहां 23 वर्षीय रजनी भलावी पिता क्रेसलाल भलावी का तेंदुए ने शिकार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, ये हैरान कर देने वाली घटना मंगलवार रात करीब 12 बजे की घटित बताई जा रही है। घटना उस समय घटी है, जब युवती अपने घर में सो रही थी। इसी दौरान घर में घुसे तेंदुएं ने उसपर हमला कर दिया और खींचता हुए नजदीक स्थित खेत में ले गया, जहां उसकी मौत हो गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, बुधवार सुबह युवती का शव क्षत-विक्षत हालत में खेत में मिला। वहीं सूचना मिलते ही बटकाखापा और धनौरा पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने पंचनामा बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है।
Published on:
11 Oct 2023 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
