11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उफनती नदी का पुल पार करते हुए बाइक के साथ बहा युवक, फिर एक चमत्कार से बच गई जान

छिंदवाड़ा जिले के उमरानाला इलाके के अंतर्गत आने वाले हिवरा वासुदेव नदी पुल पर सामने आया। यहां एक युवक अपनी बाइक समेत बह गया।

2 min read
Google source verification
News

उफनती नदी का पुल पार करते हुए बाइक के साथ बहा युवक, पिर एक चमत्कार से बच गई जान

छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का दौर चल रहा है। कई जिलों में मुसलाधार बारिश जारी है। इसी कड़ी में सूबे के छिंदवाड़ा जिले में पिछले 4 दिनों से लगातार जारी मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं, जबकि कई नदी नाले उफान पर हैं। प्रशासन द्वारा जिल के कुछ स्पॉर्ट्स से न गुजरने की सलाह भी दी गई है। इनमें कई नदी नाले और सक्रीण मार्ग शामिल हैं। बावजूद इसके कुछ लोग जान की परवाह किये बिना लापरवाही पूर्वक नदी नाले पार करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। इसी दौरान कई बार ये हादसों का शिकार भी हो रहे हैं।


दरअसल, छिंदवाड़ा जिले के उमरानाला इलाके के अंतर्गत आने वाले हिवरा वासुदेव नदी पुल पर सामने आया। यहां एक युवक अपनी बाइक समेत बह गया। तेज बहाव में युवक 30 से 40 फीट दूर तक बह गया। लेकिन, इसी दौरान उसके सामने एक पेड़ आ गया। उसने सूझबूझ दिखाते हुए उस पेड़ को पकड़ लिया और किसी तरह डालियों का सहारा लेकर पेड़ के ऊपरी हिस्से पर चढ़ गया, जिससे उसकी जान बच सकी। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने इस घटना के कुछ वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिये जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- तिरंगे की शान में नहीं लगता मौत से डर, चलती बाइक पर इस तरह दी राष्ट्रध्वज को सलामी, Video


लोग मना करते रहे फिर भी युवक ने किसी की नहीं सुनी बात

बताया जा रहा है कि, इलाके में जारी भारी बारिश के चलते संबंधित पुल से करीब एक-डेढ़ फीट ऊपर से पानी बह रहा है। इसी बीच युवक जब पुल पर बह रही पानी की दारा के बीच जा रहा था, तभी वहां मौजूद ग्रामीणों ने उससे मना भी किया था। बावजूद इसके युवक ने उनकी एक न मानी और आगे बढ़ता रहा। इसी दौरान पानी के आधे रास्ते के बीचोबीच पहुंचते ही उसने अपना संतुलन खो दिया और बाइक समेत पानी के बहाव में बह गया। पानी के बहाव को देखते हुए युवक का बचना मुश्किल था, लेकिन उसका जीवन बाकि था,जिसके चलते उसके सामने पेड़ आ गया, जिसपर चढ़कर उसने अपनी जान बचा ली। बाद में युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो