
demand to increase mla fund mp vidhan sabha monsoon session chhindwara
mp vidhan sabha monsoon session: छिंदवाड़ा के परासिया से विधायक सोहन वाल्मीकि ने विधानसभा में विधायक निधि (mla fund) को 5 करोड़ रुपए बढ़ाने की आवश्यकता बताई और स्वेच्छानुदान मद 1 करोड़ रुपए किए जाने की मांग की। उप मुख्यमंत्री, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी ने बताया कि विधायक को राशि 2.50 करोड़ रुपए प्रति वित्तीय वर्ष आवंटित की जाती है। क्षेत्रफल के अनुसार विधायक निधि (MLA Fund) की राशि प्रदाय नहीं की जाती है। वर्तमान में राशि बढ़ाए जाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
विधायक ने कहा कि चांदामेटा वार्ड क्रमांक 10, कोल मोहल्ला एवं परासिया वार्ड 17
पॅचव्हेली स्कूल के पीछे बहुत अधिक मात्रा में अवैध शराब का विकङ्घय किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री, वाणिज्यिक कर ने बताया कि अवैध मदिरा निर्माण के अड्डों, परिवहन व संग्रहण-अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध निरंतर छापामार कार्रवाई की जा रही है।
होटल, ढाबों में अवैध रूप से मदिरा पान के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। कुल 280 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई। इन छापामार कार्यवाही में 255 न्यायालयीन प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिसमें 347 लीटर हाथ भट्टी/देशी विदेशी मदिरा जप्त किया गया।
चौरई क्षेत्र में पेंच नदी और उसके सहायक नालों से अवैध रेत खनन के बारे में जानकारी चौरई विधायक सुजीत सिंह ने मांगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि चौरई क्षेत्र में पेंच नदी एवं सहायक नदी पर रेत खदानें स्वीकृत है। चौरई क्षेत्र में पेंच नदी और उसके सहायक नालों में अवैध रेत खनन के 12 प्रकरण पंजीबद्ध कर नियमानुसार कार्यवाही की गई है।
पांढुर्ना विधायक निलेश पुसाराम उइके ने पांढुर्ना, छिंदवाड़ा व सिवनी में पुलिस गृह निर्माण और अन्य जानकारी मांगी। इस पर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि ठेकेदार से भुगतान कराकर निराकृत करा दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित होटल, ढाबों के सामने अनियमित रोड पर खड़े वाहनों पर पुलिस की ओर से कार्यवाही की जाती है।
सौसर विधायक विजय रेवनाथ चौरे ने बुनकरों को माह नवबर 2024 से उनके द्वारा किए गए बुनाई कार्य की मजदूरी प्राप्त नहीं होने का मुद्दा उठाया। राज्य मंत्री, कुटीर एवं ग्रामोद्योग ने बताया कि बुनकरों को माह नवबर 2024 से मई 2025 की बुनाई मजदूरी का भुगतान 14 जुलाई को किया जा चुका है। बुनाई मजदूरी का भुगतान तारीख न होकर कुछ दिनों बाद विलंब से किया गया है।
सौसर विधायक चौरे ने वर्ष 2019-20 से वर्ष 2024-25 तक बोरगांव खैरितायगांव के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर अलग-अलग राशि खर्च होने का मामला उठाया। मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के अंतर्गत एमपी इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लि. की ओर से संधारित औद्योगिक विकास केंद्र बोरगांव-खैरीतायगांव में राशि खर्च की।
जुन्नारदेव विधायक सुनील उड़के ने संचार माध्यमों पर दिसबर 2023 से अब तक विज्ञापन खर्च की राशि की जानकारी पूछी। मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि छिंदवाडा जिले में प्रिंट मीडिया पर 2.30 करोड़ (इसमें से प्रदर्शन विज्ञापन पर 1.95 करोड़) प्रदान किए गए हैं।
Published on:
06 Aug 2025 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
