
Welcomed New NSS volunteer
शासकीय पीजी कॉलेज में उन्मुखीकरण कार्यक्रम
छिंदवाड़ा/ शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर कॉलेज छिंदवाड़ा के राधा कृष्णन सभागार में एनएसएस पुरुष इकाई ने नवप्रवेशित एनएसएस स्वयंसेवकों का स्वागत एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. गोपाल जायसवाल एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ, जगमोहन सिंह पूषाम के मार्गदर्शन तथा एनएसएस टीम लीडर दिनेश साहू के नेतृत्व एवं संयोजन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीचंद ने अपने उद्बोधन में कहा कि एनएसएस समाज सेवा का पाठ पढ़ाता है, एनएसएस से छात्रों में समाज सेवा एवं देशभक्ति की भावना जागृत होती है, एनएसएस स्वयंसेवक सिर्फ नाम के लिए काम नहीं करते वह सच्चे मन से श्रम सेवा सहयोग से कार्य करते हुए स्वच्छता अभियान, जागरुकता अभियान आदि चलाते हैं। मुख्य अतिथि प्रशासकीय अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत चंदेला ने कहा कि एनएसएस व्यक्तित्व निखारने का अनोखा मंच है, यह आपकी प्रतिभा को निखार कर आपको एक विशेष पहचान दिलाता है। एनएसएस छात्रों को खरे सोने जैसा निखार कर उसे हजारों की भीड़ में भी अलग दिखने का जज्बा पैदा करता है। एनएसएस से छात्रों में सामुदायिक भावना को जानने एवं उसके हित में कार्य करने की भावना जागृत करता है। एनएसएस टीम लीडर साहू ने एनएसएस की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि एनएसएस छात्रों को गांव से निकालकर राष्ट्रपति भवन तक की यात्रा तय करवाता है। जो स्वयंसेवक सच्ची लगन और समर्पण से कार्य करता है उसको राष्ट्रपति के हस्ते राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त होता है। साहू ने एनएसएस के लक्ष्य, उद्देश्य एवं विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्रों की जानकारी भी दी।
एनएसएस इकाई एक के ग्रुप लीडर बलराम उइके ने एनएसएस के विभिन्न प्रकार के शिविरों की जानकारी दी। एनएसएस इकाई दो के ग्रुप लीडर आशीष डेहरिया ने एनएसएस के लक्ष्य गीत के माध्यम से छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को सहायक टीम लीडर राजेश मालवी, एनएसएस स्वयंसेवक राजेन्द्र कहार, दीपक साहू, दुर्गा प्रसाद धुर्वे, अनुराग रघुवंशी, दिनेश कनोजिया, अर्पणा पाटकर आदि ने भी संबोधित किया एवं एनएसएस गीत प्रस्तुत किए। कसंचालन एनएसएस टीम लीडर दिनेश साहू एवं कोर ग्रुप लीडर सतीश धुर्वे ने किया।
Published on:
08 Nov 2019 07:44 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
