30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Politics: किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष का नहीं है अयोध्या का श्रीराम मंदिर-कमलनाथ

तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने दिया बड़ा बयान

1 minute read
Google source verification
Politics: किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष का नहीं है अयोध्या का श्रीराम मंदिर-कमलनाथ

Politics: किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष का नहीं है अयोध्या का श्रीराम मंदिर-कमलनाथ

छिंदवाड़ा. मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे। ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर विशेष वायुयान से उनका आगमन हुआ है। स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। उपस्थित मीडियाकर्मियों के द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर को लेकर भाजपा के द्वारा उठाए जाने वाले सवालों को लेकर पूछे गये प्रश्न के प्रत्युतर में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मंदिर धर्म और आस्था का विषय है ना तो चर्चा का विषय है और ना ही राजनीति का विषय है। मंदिर किसी व्यक्ति विशेष, संस्था अथवा पार्टी का नहीं है, मंदिर देश का है जिस पर समस्त धमप्रेमियों का सामान अधिकार है। भगवान सृष्टि के रचयिता है उनकी पूजा अर्चना के लिये कोई सीमा और बंदिशें नहीं है तो फिर मंदिर पर किसी का एकाधिकार कैसे हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के उपरांत ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण प्रारम्भ हुआ। भाजपा की सरकार है इसीलिए मंदिर निर्माण की नैतिक जिम्मेदारी भी उन्हीं की है। किसी अन्य राजनीतिक दल की सरकार होती तो वह निर्माण कराती। मंदिर देश की धार्मिक धरोहर है जिस पर सभी का सामान अधिकार है। राम मंदिर का पट्टा तो भाजपा के पास नहीं है। पूर्व सीएम ने चर्चा के दौरान कहा कि वे भी जल्द अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन कर पूजन अर्चन करेंगे।इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गंगाप्रसाद तिवारी, कार्यवाहक अध्यक्ष गोविंद राय, निगम महापौर विक्रम अहके, महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी, निगम अध्यक्ष सोनू मागो, प्रबल सक्सेना, सेवादल अध्यक्ष सुरेश कपाले, जय सक्सेना, पप्पू यादव, शैलू सेंगर सहित कांग्रेस के समस्त विभाग व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आज का दौरा कार्यक्रम
10 जनवरी को पूर्व सीएम कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे।