1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway: 15 माह बाद इस रेलमार्ग पर चलने लगी ट्रेन, हर एक यात्री की हुई जांच

यात्रियों में खुशी की लहर दिखाई दी।

2 min read
Google source verification
Railway: 15 माह बाद इस रेलमार्ग पर चलने लगी ट्रेन, हर एक यात्री की हुई जांच

Railway: 15 माह बाद इस रेलमार्ग पर चलने लगी ट्रेन, हर एक यात्री की हुई जांच


छिंदवाड़ा. कोरोना काल में संक्रमण की रोकथाम के लिए छिंदवाड़ा-भोपाल रेलमार्ग पर बंद की गई रेल सुविधा मंगलवार से बहाल हो गई। लगभग 15 माह बाद छिंदवाड़ा, परासिया, जुन्नारदेव सहित अन्य स्टेशन यात्रियों की चहलकदमी से गुलजार हो गए। यात्रियों में खुशी की लहर दिखाई दी। इससे पहले स्पेशल ट्रेन मंगलवार को फिरोजपुर से छिंदवाड़ा सुबह 5.55 बजे पहुंची। ट्रेन से कुल 147 यात्री उतरे। इस दौरान स्टेशन पर छिंदवाड़ा तहसीलदार एवं स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा। सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उनकी जानकारी नोट करने के साथ ही उन्हें होम क्वारेंटाइन रहने को कहा गया। इसके पश्चात स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 9.30 बजे परासिया, जुन्नारदेव, भोपाल, झांसी, दिल्ली सफदरगंज होते हुए फिरोजपुर के लिए रवाना हुई। बता दें कि छिंदवाड़ा के लोगों के लिए आवागमन का प्रमुख साधन ट्रेन ही है। अधिकतर लोग छिंदवाड़ा से भोपाल, दिल्ली तक का सफर करते हैं। कोरोना की वजह से मार्च 2020 में इस रेलमार्ग पर ट्रेन सुविधा बंद कर दी गई थी। ऐसे में लोगों को बस एवं निजी वाहनों में महंगा किराया देकर सफर करना पड़ रहा था।

बिना रिजर्वेशन कराए पहुंच गए यात्री
स्पेशल ट्रेन में जनरल बोगी में बैठने के लिए भी यात्रियों को रिजर्वेशन कराना होगा। हालांकि मंगलवार को कई यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं थी। जब वे रेलवे स्टेशन ट्रेन पकडऩे पहुंचने तो उनहें जानकारी लगी। इसके पश्चात कुल 22 लोगों ने तत्काल रिजर्वेशन कराया। बता दें कि स्पेशल ट्रेन में वही यात्री सफर कर सकते हैं जिनके पास कंफर्म टिकट होगा।

प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन की मिलेगी सुविधा
स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रतिदिन यात्रियों को मिलेगी। रेलवे द्वारा निर्धारित किए गए समय-सारणी के अनुसार स्पेशल ट्रेन नंबर 04624 फिरोजपुर से छिंदवाड़ा के लिए 5 जुलाई से प्रतिदिन सुबह 4.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6.30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। इसके पश्चात स्पेशल ट्रेन नंबर 04625 छिंदवाड़ा से प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे रवाना होगी और भोपाल शाम 4.10 बजे, झांसी रात 8.40 बजे, दिल्ली सफदरगंज अगले दिन सुबह 3.26 बजे, भटिंगा सुबह 9.15 बजे और फिरोजपुर सुबह 11.25 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों तरफ से परासिया, जुन्नारदेव, नवेगांव, बोरदई, आमला, बैतुल, घोड़ाडोंगरी, होशंगाबाद, हबीबगंज तक दो-दो मिनट का स्टापेज रखा गया है। वहीं इटारसी में दस मिनट, भोपाल और बीना में पांच-पांच मिनट का स्टापेज रहेगा। जबकि झांसी में दस मिनट, मथुरा में पांच मिनट, दिल्ली सफदरगंज में चार मिनट, शकूरबस्ती में दो मिनट, रोहतक में दो मिनट, भटिंडा में 25 मिनट का स्टापेज रहेगा।

इन 40 रेलवे स्टेशन पर रहेगा स्टापेज
फिरोजपुर से छिंदवाड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन का कुल 40 स्टेशन पर स्टापेज रहेगा। इसमें फिरोजपुर कैंट जंक्शन, फरीदकोट, कोट कपुरा जंक्शन, गंग्सर जीतू, भटिंडा जंक्शन, मौर, मनसा, बुढलाड़ा, बरता, जाखल जंक्शन, टोहाना, नरवाना जंक्शन, उचाना, जींद जंक्शन, रोहतक जंक्शन, बहादुरगढ़, नांगलोई, शकूरबस्ती, दिल्ली सफदरगंज, मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, ग्वालियर जंक्शन, डबरा, झांसी जंक्शन, ललितपुर, बीना जंक्शन, गंज बसोडा, विदिशा, भोपाल जंक्शन, हबीबगंज, होशंगाबाद, इटारसी जंक्शन, घोराडोंगरी, बैतुल, आमला, बोरदई, नवेगांव, जुन्नारदेव, परासिया, छिंदवाड़ा शामिल है।

इनका कहना है...
मंगलवार स्पेशल ट्रेन से कुल 147 यात्री आए। जिला स्वास्थ्य टीम ने सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की।
संतोष श्रीवास, स्टेशन प्रबंधक, छिंदवाड़ा