
Railway: रेलवे स्टेशन पर शुरु हुई यात्रियों की जांच, हर यात्री रजिस्टर में हो रहा दर्ज
छिंदवाड़ा. मॉडल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से आ रहे यात्रियों की जांच शुरु हो गई है। साथ ही जीआरपी द्वारा ट्रेन से आने वाले हर यात्रियों की पूरी जानकारी रजिस्टर पर नोट की जा रही है। शनिवार को इतवारी-छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन से कुल 78 यात्री छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर उतरे। जिला प्रशासन के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर तैनात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने इन सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके पश्चात यात्रियों को होम क्वारेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए। गौरतलब है कि नागपुर में डेल्टा वैरियंट के बढ़़ते मामले को देखते हुए लोगों के विरोध के बावजूद 1 जुलाई से इतवारी से छिंदवाड़ा एवं छिंदवाड़ा से इतवारी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरु किया गया है। पहले दिन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की न ही थर्मल स्क्रीनिंग की गई और न ही उनकी जानकारी दर्ज की गई। ‘पत्रिका’ ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। लापरवाही उजागर की। इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने 2 जुलाई से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच के लिए स्वास्थ्य अमला तैनात किया। जीआरपी ने भी सभी यात्रियों की जानकारी रजिस्टर पर नोट करना शुरु कर दी।
Published on:
04 Jul 2021 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
