9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Railway: इस रेल परियोजना के कार्यों ने पकड़ी रफ्तार, जनवरी में पूरा होगा पहला खंड

अब तक लगभग 20 किमी तक का कार्य हो चुका है।

2 min read
Google source verification
Railway: इस रेल परियोजना के कार्यों ने पकड़ी रफ्तार, जनवरी में पूरा होगा पहला खंड

Railway: इस रेल परियोजना के कार्यों ने पकड़ी रफ्तार, जनवरी में पूरा होगा पहला खंड

छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत छिंदवाड़-नैनपुर-मंडला फोर्ट रेल परियोजना के कार्यों की गति ने रफ्तार पकड़ ली है। गेज कन्वर्जन विभाग के अधिकारियों की मानें तो पहला खंड छिंदवाड़ा से चौरई लगभग 35 किमी रेलमार्ग का कार्य जनवरी के प्रथम सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा। इस खंड में अब तक लगभग 20 किमी तक का कार्य हो चुका है। गिट्टी, स्लिपर और रेल बिछ चुकी है। जल्द ही वेल्डिंग का काम शुरु हो जाएगा। सभी कार्य जनवरी तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद सीआरएस के अप्रूवल मिलते ही ट्रेन का परिचालन किया जा सकेगा। गौरतलब है कि वर्ष 2016 में छिंदवाड़ा-जबलपुर तक नैरोगेज ट्रेन सुविधा खत्म कर दी गई थी। इसके बाद रेलवे ने गेज परिवर्तन का कार्य शुरु किया। जबलपुर से नैनपुर होते हुए छिंदवाड़ा तक ब्राडगेज लाइन पर ट्रेन का परिचालन होना है। जबलपुर से नैनपुर तक कार्य पूरा हो चुका है और बड़ी रेल लाइन पर ट्रेन का परिचालन भी किया जा रहा है। वर्तमान में रेलवे का गेज कन्वर्जन विभाग नैनपुर से छिंदवाड़ा तक चार खंड में कार्य कर रहा है। इसमें पहला खंड छिंदवाड़ा से चौरई तक पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर तक रखा गया था। हालांकि अधिकारी जनवरी के प्रथम सप्ताह तक कार्य पूरा होने की बात कह रहे हैं।

बजट, कोरोना और फिर बारिश से रफ्तार हुई धीमी
गेज कन्वर्जन विभाग छिंदवाड़ा से नैनपुर तक चार खंड में कार्य कर रहा है। इसमें पहला खंड छिंदवाड़ा से चौरई(लगभग 35 किमी),दूसरा खंड पलारी से नैनपुर(लगभग 36 किमी) तीसरा खंड सिवनी से पलारी(लगभग 35 किमी) चौथा खंड चौरई से सिवनी (लगभग 30 किमी) तक है। चारों ही खंड में रेलमार्ग का कार्य गेज कन्वर्जन विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया से अगल-अलग निर्माण एजेंसी द्वारा कराया जा रहा है। वर्ष 2019 में गेज कन्वर्जन विभाग ने छिंदवाड़ा से नैनपुर तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2020 रखा था, लेकिन बजट रोड़ा बन गई। इसके बाद अप्रैल 2020 में परियोजना के लिए 200 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए, फिर कोरोना वायरस के वजह से मजदूरों की कमी और बारिश बांधा बनी।

इनका कहना है...
पहला खंड छिंदवाड़ा से चौरई तक जनवरी 2021 के प्रथम सप्ताह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 20 किमी तक कार्य लगभग पूरा हो चुका है। गिट्टी, स्लिपर, रेल बिछाई जा चुकी है। जल्द ही वेल्डिंग का कार्य शुरु होगा।
मनीष लावनकर, डिप्टी सीई, रेल गेज कन्वर्जन विभाग