30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway: सीनियर डीसीएम ने गुड्स यार्ड की संभावना को तलासा

शाम को वे वापस नागपुर रवाना हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
RAILWAY---पुणे-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 23 से

RAILWAY---पुणे-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 23 से


छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्यय रेलवे, नागपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास कुमार कश्यप ने शनिवार को छिंदवाड़ा स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने झिलमिली, चौरई स्टेशन का निरीक्षण कर वहां गुड्स यार्ड की संभावनाओं को तलाशा। इसके पश्चात शाम को वे वापस नागपुर रवाना हो गए। हालांकि सीनियर डीसीएम को शनिवार एवं रविवार को छिंदवाड़ा में ही रूकना था। इसके लिए सर्किट हाउस भी बुक था, लेकिन वे रवाना हो गए। गौरतलब है कि लगभग एक साल पहले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कामर्शियल विभाग को झिलमिली एवं चौरई में गुड्स यार्ड को लेकर सर्वे करने के लिए कहा गया था। कामर्शियल विभाग ने सर्वे कर अपनी रिपोर्ट दी थी।


छिंदवाड़ा-इंदौर तक पेंचवैली ट्रेन चलाने की मांग
छिंदवाड़ा. वरिष्ठ नागरिक संगठन की बैठक नरसिंहपुर रोड स्थित पंजाब भवन में आयोजित की गई। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवैली पैसेंजर ट्रेन को अविलंब पुन: प्रारंभ करने, छिंदवाड़ा से नागपुर के लिए सुबह छूटने वाली अतिरिक्त ट्रेन को चलाने, चारफाटक की समस्या का निराकरण करने और प्लेटफॉर्म में असहायों के लिए लिफ्ट की व्यवस्था करने की मांग की। बैठक में विद्याशंकर काल्पीवार, आरएल मंडराह, एनके साहू, अध्यक्ष हरनाम सिंह भट्टी, मधुकर दीधाते, वासुदेव साधवानी, किशन मिगलानीए सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।