
छिंदवाड़ा. कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होने जा रही है। 5 सितंबर से शुरु होने जा रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा के लिए छिंदवाड़ा सेमरिया में तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। यहीं पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा भी हुई थी। पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ व उनके बेटे सांसद नकुलनाथ के द्वारा पहले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का दरबार सेमरिया में लगाया गया था और अब पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन कराया जा रहा है।
5-9 सितंबर तक होगी शिवमहापुराण
बता दें कि छिंदवाड़ा के सेमरिया में 5-9 सितंबर तक सीहोर के कुबेरेश्वर धाम वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। इस पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा के एक दिन पहले 4 सितंबर को ही पंडित प्रदीप मिश्रा छिंदवाड़ा पहुंच जाएंगे। यहां वे 15 किलोमीटर लंबे रूट पर नरसिंहपुर नाका से इमली खेड़ा तक शोभायात्रा में शामिल होंगे। शोभायात्रा का रूट भी फाइनल कर लिया गया है।
ये रहेगा शोभायात्रा का रूट
शिवमहापुराण कथा शुरु होने से ठीक एक दिन पहले छिंदवाड़ा में शोभायात्रा निकाली जाएगी। पंडित प्रदीप मिश्रा की मौजूदगी में निकाली जाने वाली इस शोभायात्रा की शुरुआत दोपहर 3 बजे नरसिंहपुर नाके से होगी। इसके बाद शोभायात्रा श्याम टाकीज, संतोषी माता मंदिर, चार फाटक, तिलक मार्केट, लाल बहादुर शास्त्री स्मारक, अलका टाकीज, सतीजा मोटर्स, पुराना बैल, बाजार चौक, मलिक नर्सिंग होम, पुलिस लाईन, अमित ठेंगे स्मारक, चर्च, नागपुर नाका, बोदरी पुल, चंदन नगर, सतीजा पेट्रोल, इंदिरा तिराहा, फव्वारा चौक, अनगढ़ हनुमान मंदिर, जिला अस्पताल, पोला ग्राउंड, राजीव भवन, ईएलसी चौक, ईएलसी पंप, करन होटल, मोती रायल पैलेस, टाटा मोटर्स होते हुए ईमलीखेड़ा चौक पर पहुंचक समाप्त होगी।
देखें वीडियो- 'ये अंधा कानून है' गाना बजाकर युवक कर रहा अनोखा विरोध
Updated on:
29 Aug 2023 07:25 pm
Published on:
29 Aug 2023 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
