31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुएं से निकला ऐसा पानी कि उमड़ पड़े लोग, बाल्टियां—बोतल भरने के लिए लग गई लंबी कतार

300 साल पुराना है कुआं  

2 min read
Google source verification
chhindwara_well.png

300 साल पुराना है कुआं

छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक अनोखी घटना हुई। यहां के एक पुराने कुएं से पानी निकालने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. हैरान करने वाला यह मामला ग्राम सिंगोड़ी का है जहां के सालों पुराने कुएं का पानी लेने के लिए लोगों में होड़ जैसी लग गई. दरअसल कुएं से एकाएक गरम पानी निकलने लगा था. जैसे ही यह बात फैली कुएं के पास गांववालों की भीड़ लग गई. लोग इसे आस्था से जोड़कर देखने लगे और बाल्टियों व बोतलों में पानी भरकर घर ले गए।

सिंगोड़ी स्थित यह कुआं करीब 300 साल पुराना बताया जा रहा है। पुराने कुएं से गर्म पानी निकलने की बात जैसे ही फैली वैसे ही लोगों का हुजूम लगने लगा। देखते ही देखते यहां भीड़ लग गई। लोग इसे चमत्कार का नाम देने लगे। कई लोगों ने कुएं से निकला गर्म जल अपने शरीर पर छिड़क लिया. कई ग्रामीण यह पानी बोतलों में भरकर अपने घर भी ले गए। कुएं से एकाएक गर्म जल क्यों और किस कारण से निकलने लगा इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है।

जानकारी के अनुसार सिंगोड़ी में एक कबीरबाड़ा है जोकि कबीर पंथ गुरु की जीवित समाधि स्थल है. इसी से लगा हुआ एक पुराना कुआं है। बताते हैं कि कुएं से पिछले कुछ दिनों से गुनगुना पानी निकल रहा था लेकिन सोमवार रात इससे बहुत गर्म पानी निकलने लगा। इतना ही नहीं, कुएं के अंदर बुलबुले दिखाई देने लगे और भाप भी निकलने लगी।

यह खबर सुनते ही लोग कबीरबाड़ा पहुंचने लगे और कुएं से निकले जल को स्पर्श कर उसके गर्म होने की पड़ताल करने लगे। लोग इसे जीवित समाधि स्थल का चमत्कार मानते हुए अपने शरीर पर भी छिड़कने लगे. यहां उपस्थित कुछ लोगों ने भूगर्भीय हलचल के कारण पानी गरम होना करार दिया. अब कुएं से अचानक गर्म पानी निकलने की भूगर्भ वैज्ञानिकों द्वारा जांच की बात कही जा रही है।