30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर युवतियों ने जताई नाराजगी, देखें वीडियो

परीक्षार्थियों ने कोर्स से बाहर प्रश्न आने का आरोप लगाते हुए परीक्षा दोबारा कराने की मांग की।

Google source verification

 

छिंदवाड़ा. संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-एक के लिए बनाए गए जिले के एकमात्र परीक्षा केंद्र एनी इंजीनियरिंग कॉलेज में रविवार को बायो एवं अंग्रेजी विषय की परीक्षा दो पालियों में हुई। इसमें बायो विषय में परीक्षार्थियों ने कोर्स से बाहर प्रश्न आने का आरोप लगाते हुए परीक्षा दोबारा कराने की मांग की। परीक्षार्थियों का कहना था कि शासन ने लगभग आठ साल बाद ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की। हम लोगों को उम्मीद थी कि इस बार हम अपनी काबिलियत के बल पर चयनित कर लिए जाएंगे, लेकिन प्रश्न पत्र ऐसा बनाया गया जो सभी के समझ से बाहर था। ऐसे में अधिकतर परीक्षार्थी फेल हो गए। परीक्षार्थियों का कहना था कि फॉर्म भरते समय स्पष्ट निर्देश लिखा था कि प्रश्न स्नातक स्तर पर पूछे जाएंगे। जबकि प्रश्न आउट ऑफ कोर्स थे। अधिकतर परीक्षार्थियों का कहना था कि पेपर की भाषा ही अलग थी। कुछ पल तो ऐसा लगा जैसे की हमारी तैयारी ठीक नहीं है, लेकिन जब परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले तो सभी ने एक ही बात कही।

किसी को पांच तो किसी को दस साल का अनुभव
परीक्षार्थियों का कहना था कि पेपर 150 नम्बर का था। ऑनलाइन परीक्षा के बाद तत्काल परिणाम भी आ गए। इसमें लगभग 85 प्रतिशत परीक्षार्थी फेल थे। अधिकतर के 75 से भी कम नम्बर आए हैं। परीक्षार्थियों ने बताया कि हममें से अधिकतर लोगों को स्कूल या फिर कॉलेज में पढ़ाने का लगभग पांच से दस साल का अनुभव है। हमने तैयारी भी अच्छी की थी। आठ साल बाद भर्ती की उम्मीद जगी थी, लेकिन शासन ने गलत प्रश्न पत्र बनाकर हम लोगों के साथ मजाक किया है। परीक्षा फिर से आयोजित होनी चाहिए।

दो पालियों में आयोजित हो रही परीक्षा
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड संविदा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 16 विषयों में शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-एक का आयोजन कर रहा है। एक से 11 फरवरी तक परीक्षा दो पालियों में प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए जिले में एकमात्र सेंटर एनी इंजीनियरिंग कॉलेज को बनाया गया है। यहां रविवार को सुबह 9.30 से 12 बजे तक बायो एवं अंग्रेजी विषय की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5 बजे तक संपन्न हुई। इसमें प्रथम एवं द्वितीय पाली में 99-99 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। दोनों ही पालियों में दो-दो अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।


नहीं हुई शिकायत
असिस्टेंट एग्जाम कंट्रोलर डॉ. यूके जैन का कहना है कि संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा में बायो विषय में कोर्स से बाहर प्रश्न आने की शिकायत किसी परीक्षार्थी ने नहीं की। परीक्षा 11 फरवरी तक ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। जिले में एनी इंजीनियरिंग कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। रविवार को परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। परीक्षा केंद्र पर दो कॉलेज के ऑब्जर्वर एवं एक प्रशासनिक ऑब्जर्वर हमेशा मौजूद रहते हैं।