31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिवासी परिवार ने अपनाया ईसाई धर्म, समाज की पंचायत बोली- इनके घर कोई नहीं जाएगा, दाना-पानी बंद

पंचायत ने फरमान सुनाते हुए धर्म परिवर्तन करने वाले परिवार के घर का पूरी तरह बहिष्कार कर दिया।

2 min read
Google source verification
News

आदिवासी परिवार ने अपनाया ईसाई धर्म, समाज की पंचायत बोली- इनके घर कोई नहीं जाएगा, दाना-पानी बंद

छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में ईसाई धर्म अपनाना एक परिवार को उस समय भारी पड़ गया, जब धर्म परिवर्तन करने के बाद परिवार के आदिवासी समाज ने पंचायत बुलाकर उनका बहिष्कार कर दिया। पंचायत ने फरमान सुनाते हुए धर्म परिवर्तन करने वाले परिवार के घर का पूरी तरह बहिष्कार कर दिया। साथ ही, समाज के अन्य लोगों से भी ये अपील की है कि, गांव का कोई भी व्यक्ति इनके घर का दाना-पानी ग्रहण नहीं करेगा। यही नहीं गांव या समाज का कोई भी व्यक्ति उस परिवार के किसी भी सुख-दुख या कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा।


बता दें कि, जिले के बिछुआ के अंबाड़ी में रहने वाले 12 सदस्यीय परिवार ने पिछले दिनों धर्म परिवर्तन करते हुए ईसाई धर्म अपना लिया। मामला गरमाने पर रविवार को आदिवासी समाज द्वारा गंव की पंचायत बुलाई गई। मामला गंभीर था, तो बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग पंचायत में शामिल हुए। पंचायत ने अपना फैसला सुनाते हुए परिवार के सभी 12 सदस्यों के ईसाई धर्म अपनाने की वजह से समाज से बहिष्कृत करते हुए ये फैसला सुना दिया कि, जो परिवार आदिवासी परंपरा, संस्कृति, रीति-रिवाज को नहीं मानता, वो आदिवासी परंपरा के खिलाफ है। उसे समाज में कोई जगह नहीं मिलेगी।

पढ़ें ये खास खबर- भारत लौटे MP के प्रहलाद, 23 साल से थे पाकिस्तान की जेल में कैद, 2 थैले हाथ में लिये अटारी बॉर्डर से हुई एंट्री


कोई भी नहीं करेगी संबंधित परिवार की मदद

यही नहीं, पंचायत की ओर से प्रशासन से भी मांग कर दी है कि, संबंधित परिवार को आदिवासी हित में मिलने वाले सभी अधिकार खत्म किये जाएं। पंचायत ने कहा कि धर्म बदलने वाले परिवारों का अब पूरी तरह बहिष्कार होगा। जो परिवार आदिवासी परंपरा को नहीं मानते, उनका गांव और पारिवारिक कार्यक्रमों से भी बहिष्कार किया जाएगा। इन परिवारों में जन्म से लेकर मृत्यु संस्कार में कोई भी शामिल नहीं होगा। इसके अलावा कोई भी ग्रामीण इनकी किसी भी प्रकार से मदद नहीं करेगा।

11 श्रद्धालुओं की मौत, यहां पसरा मातम- देखें Video