
जितेंद्र अतकरे की रिपोर्ट
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में एक बार फिर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, हादसे में तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसा पांढुर्ना से गुजरे नेशनल हाईवे-47 पर बुधवार सुबह हुआ। घटना के बाद दो गांवों में मातम पसर गया है।
पांढुर्ना से गुजरे नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को सुबह बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। यह दोनों मृतक मुलताई के दूनावा के एक गांव के रहने वाले थे। तीसरा साथी बाल-बाल बच गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह तीनों की युवक एक बाइक पर सवार होकर नागपुर से अपने घर लौट रहे थे। यह तीनों नागपुर में नौकरी करते हैं।
पुलिस के मुताबिक मृतकों में मुकेश कौशिक (26) ढोल दूनावा और संतोश उर्फ पप्पू परिहार निवासी मोरनढाना घनघोरी बोरदेही शामिल हैं। इस हादसे में उनका अन्य साथई अनिल बारंगे भी घायल हुआ है। यह तीनों युवक नागपुर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर दुनावा लौट रहे थे। पुलिस ने पंचनामा शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
Updated on:
15 Sept 2021 11:26 am
Published on:
15 Sept 2021 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
