छिंदवाड़ा. राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय में नए कुलपति को आगामी आदेश तक नियुक्ति कर दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग, जबलपुर संभाग की अतिरिक्त संचालक डॉ. लीला भलावी अब राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय की कुलपति होंगी। बड़ी बात यह है कि जनवरी 2024 में वह सेवानिवृत्त हो रही हैं। ऐसे में शासन का यह निर्णय विधानसभा चुनाव को जोडकऱ देखा जा रहा है। दरअसल कुछ दिन पहले शहडोल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम ले चुके हैं। कहा था कि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय को राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय का नाम देकर भाजपा सरकार ने आदिवासियों को सम्मान दिया। अब शासन ने आदिवासी महिला को कुलपति बनाया है। डॉ. लीला भलावी लगभग चार साल से जबलपुर संभाग के अतिरिक्त संचालक का अतिरिक्त प्रभार देख रही हैं। वह जबलपुर में शासकीय मानकुंवर बाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्य भी हैं।