
Wardha Medical Student Tejas Wasnik Chhindwara Student Death News
Wardha Medical Student Tejas Wasnik Chhindwara Student Death News मध्यप्रदेश में एक बड़े अफसर की बेटी की रहष्यमय मौत हो गई। वह देर रात में इस हाल में मिली कि हर कोई हैरान रह गया। मेडिकल की पढ़ाई कर रही यह युवती अपने अपार्टमेंट के नीचे रोड पर बुरी तरह घायल अवस्था में मिली। बताया जा रहा है कि अफसर की बेटी चौथी मंजिल से गिर गई थी। वारदात के बाद लोग की भीड़ लग गई। घटना से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस युवती की मौत का राजफाश करने में लगी है।
छिंदवाड़ा में परासिया रोड पर यह वाकया हुआ। यहां के त्रिमूर्ति अपार्टमेंट में रहनेवाली तेजस वासनिक की शुक्रवार रात 11.30 बजे मौत हो गई। 24 साल की तेजस के पिता विनोद वासनिक कोल माइंस में वरिष्ठ अधिकारी हैं। घटना के समय वे घर में ही सो रहे थे।
तेजस वर्धा में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। उसकी रहष्यमय मौत से हर कोइ हैरान है। उसकी मौत चौथी मंजिल से गिरने से हुई लेकिन वह खुद वहां से कूदी, या किसी ने उसे धक्का दिया अथवा वह अनियंत्रित होकर नीचे गिरी, अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पुलिस के अनुसार तेजस त्रिमूर्ति अपार्टमेंट में चौथी मंजिल में रहती थी। देर रात वह बालकनी से नीचे रोड पर गिरी जिससे लहूलुहान हो गई। तेजस ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जब तेजस नीचे गिरी तब उनके पिता अपने कमरे में सो रहे थे। उन्हें घटना के बारे में पड़ोसियों ने बताया। सूचना पर पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद तेजस का शव परिजनों को सौंप दिया।
तेजस रक्षाबंधन पर्व के लिए वर्धा से अपने घर आई थी। उसकी मां ममता वासनिक का कई साल पहले ही निधन हो चुका है। तेजस की मौत मर्डर है, सुसाइड या महज एक हादसा, पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
Updated on:
17 Aug 2024 09:57 pm
Published on:
17 Aug 2024 09:25 pm

बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
