30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े अफसर की बेटी की रहष्यमय मौत, रात में इस हाल में मिली मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा

Wardha Medical Student Tejas Wasnik Chhindwara

2 min read
Google source verification
Wardha Medical Student Tejas Wasnik Chhindwara Student Death News

Wardha Medical Student Tejas Wasnik Chhindwara Student Death News

Wardha Medical Student Tejas Wasnik Chhindwara Student Death News मध्यप्रदेश में एक बड़े अफसर की बेटी की रहष्यमय मौत हो गई। वह देर रात में इस हाल में मिली कि हर कोई हैरान रह गया। मेडिकल की पढ़ाई कर रही यह युवती अपने अपार्टमेंट के नीचे रोड पर बुरी तरह घायल अवस्था में ​मिली। बताया जा रहा है कि अफसर की बेटी चौथी मंजिल से गिर गई थी। वारदात के बाद लोग की भीड़ लग गई। घटना से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस युवती की मौत का राजफाश करने में लगी है।

छिंदवाड़ा में परासिया रोड पर यह वाकया हुआ। यहां के त्रिमूर्ति अपार्टमेंट में रहनेवाली तेजस वासनिक की शुक्रवार रात 11.30 बजे मौत हो गई। 24 साल की तेजस के पिता विनोद वासनिक कोल माइंस में वरिष्ठ अधिकारी हैं। घटना के समय वे घर में ही सो रहे थे।

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना की राशि बढ़ाने का सीएम का बड़ा ऐलान, ट्वीट कर दी खुशखबरी

तेजस वर्धा में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। उसकी रहष्यमय मौत से हर कोइ हैरान है। उसकी मौत चौथी मंजिल से गिरने से हुई लेकिन वह खुद वहां से कूदी, या किसी ने उसे धक्का दिया अथवा वह अनियंत्रित होकर नीचे गिरी, अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें : मिल सकती है लगातार 5 दिन की छुट्टी! एमपी के सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

पुलिस के अनुसार तेजस त्रिमूर्ति अपार्टमेंट में चौथी मंजिल में रहती थी। देर रात वह बालकनी से नीचे रोड पर गिरी जिससे लहूलुहान हो गई। तेजस ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जब तेजस नीचे गिरी तब उनके पिता अपने कमरे में सो रहे थे। उन्हें घटना के बारे में पड़ोसियों ने बताया। सूचना पर पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद तेजस का शव परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें : 11 किमी की कांवड़ यात्रा लेकर निकले पंडित प्रदीप मिश्रा, 3 लाख श्रद्धालुओं से पटा सीहोर

तेजस रक्षाबंधन पर्व के लिए वर्धा से अपने घर आई थी। उसकी मां ममता वासनिक का कई साल पहले ही निधन हो चुका है। तेजस की मौत मर्डर है, सुसाइड या महज एक हादसा, पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

शिवराजसिंह चौहान का बड़ा ऐलान, पीएम नरेंद्र मोदी के पदचिन्हों पर चलेंगे, ट्वीट कर बताया अगला कदम

Story Loader