27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEATHER: दो घंटे में चार इंच बारिश, शहर हुआ पानी-पानी

नगर पालिका निगम की पोल खोलकर रख दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Weather Update Monsoon May Hit Delhi NCR Today Cyclonic Wind Will Speed Up

Weather Update Monsoon May Hit Delhi NCR Today Cyclonic Wind Will Speed Up

छिंदवाड़ा. रविवार को मानसून की पहली तेज बारिश में पूरा शहर पानी-पानी हो गया। बारिश के साथ ही बादल भी खूब गरजे। जिससे घरों में बच्चे, बुजुर्ग सहम गए। दोपहर तीन बजे से लगभग दो घंटे झमाझम बारिश ने नगर पालिका निगम की पोल खोलकर रख दी। मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा विकासखंड में 105.8 एमएम बारिश(4 इंच) दर्ज की है। भारी बारिश की वजह से नीचली बस्तियों में घरों में पानी घुस गया। भरतादेव रोड, पुराना बैल बाजार, सुकलुढाना, पातालेश्वर क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर अव्यवस्था की स्थिति निर्मित हुई। ऐसे में लोग घर से नहीं निकल पाए। शहर में जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पहले रविवार सुबह तेज धूप का लोगों को सामना करना पड़ा। इसके बाद दिन भर धूप छांव की आंख मिचौली चलती रही। दोपहर तीन बजे मौसम बदल गया। आसमान में बादल छा गए और तेज हवा चलने लगी। इसके बाद बूंदाबादी और फिर बादलों की गरज एवं बिजली की चमक के साथ तेज बारिश शुरु हो गई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। शाम 5 बजे के आासपास बारिश कम हुई। वहीं देर रात तक रूक रूककर बूंदाबादी का सिलसिला जारी रहा। रविवार को जिले में पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा सहित अन्य विकासखंड में झमाझम बारिश की सूचना मिली है।

123.9 मिमी बारिश दर्ज
जिले में रविवार सुबह तक 123.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 243.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 26 जून को सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 0.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। हालांकि रविवार शाम को हुई बारिश के बाद आंकड़ा काफी बढ़ जाएगा। पूरी स्थिति सोमवार को ही क्लियर होगी।