7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खदान से रेलवे स्टेशन तक वेकोलि बनाएगी सीसी रोड

वेकोलि कोयला परिवहन में सुविधा के लिए 118 करोड़ की लागत से सडक़ निर्माण कराएगी। पेंच क्षेत्र की चार भूमिगत ,दो ओपन कास्ट खदान से कोयला खनन किया जा रहा है।वहीं दो भूमिगत तथा एक मेगा ओपन कास्ट खदान खुलने की प्रक्रिया में है। सभी कोयला खदानें परासिया से धनकसा के बीच है । कोयला परिवहन सडक़ मार्ग से बीजी साइडिंग तथा ईडीसी साइडिंग परासिया किया जाता है।डंपर और भारी वाहनों से निरंतर कोयला परिवहन के कारण चालीस किमी लंबे मार्ग की हालत खस्ता है।

less than 1 minute read
Google source verification
road_1.jpg

Wacoli will build CC road from mine to railway station

छिन्दवाड़ा/ परासिया. वेकोलि कोयला परिवहन में सुविधा के लिए 118 करोड़ की लागत से सडक़ निर्माण कराएगी। पेंच क्षेत्र की चार भूमिगत ,दो ओपन कास्ट खदान से कोयला खनन किया जा रहा है।वहीं दो भूमिगत तथा एक मेगा ओपन कास्ट खदान खुलने की प्रक्रिया में है। सभी कोयला खदानें परासिया से धनकसा के बीच है । कोयला परिवहन सडक़ मार्ग से बीजी साइडिंग तथा ईडीसी साइडिंग परासिया किया जाता है।डंपर और भारी वाहनों से निरंतर कोयला परिवहन के कारण चालीस किमी लंबे मार्ग की हालत खस्ता है। इससे आम नागरिकों को भी आवागमन में असुविधा होती है । वाहनों में टूट-फूट अधिक होती है। वेकोलि ने करोड़ों रूपए खर्च कर मरम्मत कार्य कराया, लेकिन सडक़ अधिक खराब होने से स्थिति में कोई सुधार नही हुआ। अब वेकोलि ने चार फेज में 118 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय सीमेंट कंक्रीट सडक़ बनाने का फैसला किया है। इंटक रीजनल अध्यक्ष एवं विधायक सोहन वाल्माकि ने बताया कि पहले चरण में 54 करोड़ की लागत से शिवपुरी से नेहरिया के बीच सडक़ निर्माण होगा। इसके बाद 40 करोड लागत से शिवपुरी से परासिया, 12 करोड़ खर्च कर नेहरिया से धनकसा के बीच सडक बनाई जाएगी। विष्णुपरी खदान के समीप सडक डायवर्ट की जायेगी जिस पर 12 करोड रूपए व्यय किए जाएंगे। गौरतलब है कि सडक़ निर्माण को लेकर विधायक ने विधानसभा में मामले को उठाया और आंदोलन भी किया गया था। निरामया कार्ड : आशा किरण पुनर्वास केंद्र भमोड़ी की ओर से ग्राम पंचायत कार्यालय अंबाड़ा में निरामया कार्ड बनाने के लिए दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 23 दिव्यांगों से आवेदन मिले। इस अवसर पर स्पेशल एजुकेटर मिनी साने,तबस्सुम कुरैशी,सरपंच भारती उईके, रोजगार सहायक विनीत मेंहंगिया, पंच साहबलाल यादव,विनोद आरसेए व ग्रामीण उपस्थित रहे।