
बिछुआ/छिंदवाड़ा/बिछुआ के पास वन्य प्राणी चिंकारा का शिकार हो गया। इसकी जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम ने दो आरोपी को भरमार बंदूक समेत अन्य हथियार के साथ पकड़ा। दो और आरोपी फरार बताए गए हैं।
विभागीय जानकारी के अनुसार बीती 23 जनवरी की रात 9.30 बजे पेंच पार्क बफर जोन कुंभपानी और बिछुआ सामान्य की टीम ग्राम गोनावाड़ी से लोहारबतरी मार्ग से होते हुए केकड़ा मार्ग पर लगे राजस्व क्षेत्र में पहुंची,जहां से घेराबंदी कर दौलत पिता रूपसिंग मेंहदोले हिवरा जयसिंग और रमेश पिता विजयराम किरार निवासी हिवरा जयसिंग से एक नग भरमार बंदूक,मृत वन्यप्राणी चिंकारा तथा एक थैले से बारूद, 1 नग चाकू छरे, रस्सी बम, टिकली, जाल तथा मौके पर ही 2 मोटर सायकल बरामद की।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उनके द्वारा शिवराम उइके के खेत में बंदूक से चिंकारा का शिकार किया । इनके साथ वन्यप्राणी चिंकारा का शिकार करने में अन्य 2 व्यक्ति क्रमश: भागचंद पिता लालचंद विश्वकर्मा निवासी हिवरा जयसिंग, जगदीश पिता जगत सरयाम है जो रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। फरार आरोपियों की तलाश जारी हैं । पकड़े गये आरोपियों के विरूद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है। कार्रवाई में एसडीओ पेंच भारती ठाकरे,कुंभपानी रेंजर मानसिंह परते, बिछुआ सामान्य देवेन्द्र सोनी एवं थाना प्रभारी बिछुआ पीएस तिरगाम एवं वन व पुलिस कर्मचारियों का योगदान रहा।
Published on:
25 Jan 2020 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
