
छिंदवाड़ा. कोटा में रहकर IIT की तैयारी कर रहे छिंदवाड़ा के एक डॉक्टर के एकलौते बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कोटा में ही युवक ने सुसाइड किया पुलिस को युवक के रूम से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने लड़के से सच्चा प्यार होने के बात लिखते हुए मम्मी-पापा से माफी मांगी है। युवक कोटा के जवाहर नगर इलाके में किराए से रहता था घटना शुक्रवार रात की है। बेटे की खबर जब माता-पिता को लगी तो उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
गेट नहीं खोला तो दोस्तों ने दी पुलिस को सूचना
छिंदवाड़ा के एक प्राइवेट डॉक्टर का 17वर्षीय बेटा कोटा में पिछले 2 महीने से रहकर IIT की तैयारी कर रहा था। वो शहर के महावीर नगर में एक हॉस्टल में किराए से रहता था। शुक्रवार को युवक की लाश उसी के कमरे में फांसी के फंदे पर झूलती मिली। युवक के दोस्तों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वो कोचिंग नहीं गया था जिसके कारण दोपहर को दोस्त उसके घर पहुंचे लेकिन काफी खटखटाने के बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला। दोस्तों को लगा कि वो सो रहा होगा इसलिए वो वापस लौट गए लेकिन शुक्रवार की देर शाम भी जब दोस्तों के खटखटाने पर युवक ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्हें शक हुआ और पुलिस को सूचना दी।
सुसाइड नोट मिला
पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो युवक की लाश फांसी पर लटकी हुई थी। जिसे शव से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और छिंदवाड़ा में रहने वाले युवक के माता-पिता को सूचना दी। पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें युवक ने लिखा है 'सॉरी, मम्मी पापा , मैं किसी चीज के लायक नहीं हूं। आपका बेटा बहुत लड़ा, लेकिन हार गया। इतना पैसा मुझ पर बर्बाद करने के लिए सॉरी। अब बस चूचू की पढ़ाई का खर्चा लगेगा। मेरा प्यार झूठा नहीं था, लड़के से हुआ था, लेकिन सच्चा था एकदम में। मैं उससे (युवक का नाम) बहुत-बहुत प्यार करता हूं।
Published on:
30 Jul 2022 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
