29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा, चार महिलाओं की मौत…प्रयागराज से लौट रहे थे श्रद्धालु

चित्रकूट जिले में प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी को डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार चार महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें छह की हालत गंभीर है।

less than 1 minute read
Google source verification

बुधवार की सुबह आठ बजे चित्रकूट में भरतकूप थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे स्थित बरुआ मोड़ पर श्रद्धालुओं से भरी पिकअप सामने से आ रहे डंपर से टकरा गया। इस दुर्घटना में पिकअप में सवार एक किशोरी समेत चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल बताये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में शादी की पहली रात नव नवेली दुल्हन ने किया ऐसा कांड, ससुराल वालों के उड़ गए होश

प्रयागराज से बांदा लौट रहे थे श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार पिकअप सवार सभी लोग बांदा जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक बुधवार को सुबह बांदा जिले के बहादुरपुर के रहने वाले करीब सोलह लोग पिकअप से प्रयागराज से वापस लौट रहे थे।बताते चलें कि पिकप सवार लोग सफाईकर्मियों के परिवारिक सदस्य हैं, जिनकी प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटियां लगी थी।पिकअप सवार बुधवार को सुबह करीब आठ बजे शिवरामपुर व भरतकूप के बीच बरुआ मोड़ पर जब पहुंचे, उसी दौरान भरतकूप की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे एक डंपर ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन सभी घायलों को बाहर निकाला एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।

इनकी हुई मौत

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां कुसमा, केशर, मन्नू ,सपना देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रुप से घायल श्रीकिशन, शकुंतला, भोला,मनीष व दो अन्य लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएम शिवशरणप्पा जीएन, SP अरुण कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे घायलों का हालचाल लिया। DM ने सीएमएस को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।