
Chittorgarh News : जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने चकतिया गांव में एक मकान पर दबिश देकर वहां से 1.365 किलोग्राम अफीम व 74.300 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस की जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के चकतिया गांव में रामेश्वरलाल उर्फ रमेश पुत्र नवलराम अहीर ने अपने मकान में अवैध रूप से मादक पदार्थ का भण्डाण किया हुआ है।
डीएसटी की सूचना पर चित्तौड़गढ़ मंगलवाड़ थाना प्रभारी रामसिंह पुलिस जाप्ते सहित चकतिया गांव पहुंचे व रमेश अहीर के मकान पर दबिश दी। पुलिस ने तलाशी के दौरान मकान के हॉल में चार कट्टों में भरा हुआ 74 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा व प्लास्टिक की थैली में भरी हुई 1 किलो 365 ग्राम अफीम जब्त की। अफीम व डोडा चूरा रखने का अनुज्ञा पत्र नहीं होने से पुलिस ने मकान मालिक रमेश अहीर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया है। टीम में डीएसटी प्रभारी गोरधन सिंह, हेडकांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, सिपाही मिट्ठूलाल, थाना प्रभारी रामसिंह, एएसआई नंदलाल, सिपाही करनल सिंह, रामरतन, शंकर कृष्ण, संजय, सरोज, दिलीप सिंह, संजय, सरोज आदि शामिल थे।
यह भी पढ़ें :राजस्थान में चाकू घोपकर पुलिस कांस्टेबल की हत्या
Published on:
09 Mar 2024 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
