
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में आज सुबह पेड़ पर युवक-युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मंडफिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतारकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस को शक है कि प्रेम-प्रसंग में सुसाइड की गई है। हालांकि, पुलिस अभी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हे।
पुलिस के मुताबिक सेगवा गांव में आज सुबह युवक-युवती के शव पेड़ पर फंदे से लटके मिले। मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड से लडके की पहचान हो गई है। वहीं, लड़की की अभी पहचान नहीं हो पाई है। युवक मध्यप्रदेश के मंदसौर का रहने वाला है। उसके परिजनों को सूचना भिजवा दी गई है। परिजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम होगा। अभी दोनों शवों को मंडफिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
शुरूआती जांच में सामने आया है कि मध्य प्रदेश निवासी कमलेश पुत्र परसराम माली एक लड़की के साथ एक दिन पहले ही सांवलिया जी दर्शन करने आया था। दोनों यहां पर एक होटल में ठहरे हुए थे। लेकिन, देर रात दोनों ने सेगवा गांव में आवरी माता सांवलियाजी के नजदीक एक पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह लोगों ने दोनों के शव लटके देखे और पुलिस को सूचना दी।
युवक की पहचान हो गई है। लेकिन, अभी लड़की की पहचान नहीं हो पाई है। ऐसे में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि लड़की कहां की रहने वाली थी। इसके अलावा प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड के एंगल से भी पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Published on:
16 Mar 2025 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
