8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांवलिया जी दर्शन करने आए थे युवक-युवती, पेड़ पर लटके मिले दोनों के शव; प्रेम-प्रसंग में सुसाइड का शक

Chittorgarh News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में आज सुबह पेड़ पर युवक-युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

2 min read
Google source verification

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में आज सुबह पेड़ पर युवक-युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मंडफिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतारकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस को शक है कि प्रेम-प्रसंग में सुसाइड की गई है। हालांकि, पुलिस अभी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हे।

पुलिस के मुताबिक सेगवा गांव में आज सुबह युवक-युवती के शव पेड़ पर फंदे से लटके मिले। मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड से लडके की पहचान हो गई है। वहीं, लड़की की अभी पहचान नहीं हो पाई है। युवक मध्यप्रदेश के मंदसौर का रहने वाला है। उसके परिजनों को सूचना भिजवा दी गई है। परिजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम होगा। अभी दोनों शवों को मंडफिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

शुरूआती जांच में सामने आया है कि मध्य प्रदेश निवासी कमलेश पुत्र परसराम माली एक लड़की के साथ एक दिन पहले ही सांवलिया जी दर्शन करने आया था। दोनों यहां पर एक होटल में ठहरे हुए थे। लेकिन, देर रात दोनों ने सेगवा गांव में आवरी माता सांवलियाजी के नजदीक एक पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह लोगों ने दोनों के शव लटके देखे और पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें: सगाई के बाद युवक से मिलने गई थी युवती, पड़ोसी की छत पर मिला शव, 2 मई को होनी थी शादी

युवक की पहचान हो गई है। लेकिन, अभी लड़की की पहचान नहीं हो पाई है। ऐसे में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि लड़की कहां की रहने वाली थी। इसके अलावा प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड के एंगल से भी पुलिस जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: घर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाता, स्टेटस-डीपी पर हॉट-सेक्सी जैसे कमेंट करता, कॉलेज छात्राओं ने बताई तत्कालीन प्रिंसिपल की करतूत