
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में फेरे होने से पहले ही दुल्हन का पेंच फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस दुल्हन व उसके साथियों को कोतवाली ले आई। वर पक्ष के लोग भी कोतवाली पहुंच गए। यह रिश्ता दलाल के मार्फत तय होने की बात सामने आ रही है।
पुलिस के अनुसार ढूंचा बाजार निवासी राजेंद्र चपलोत का विवाह अंकिता उर्फ ट्विंकल के साथ शनिवार को होना था। दोनों का रिश्ता दलाल के मार्फत तय हुआ था। अंकिता ने खुद को गरीब परिवार से होना बताया था, इसलिए उसके परिजनों को भी शादी के लिए चित्तौडग़ढ़ बुला लिया गया था।
अंकिता सात-आठ लोगों के साथ चित्तौडग़ढ़ पहुंची थी। उसका मित्र झालावाड़ निवासी राजिद खान पुत्र अब्दुल रहमान भी चालक बनकर साथ आया। विवाह को लेकर हल्दी व मेहंदी की रस्म भी हो गई। शनिवार को फेरे होने थे। शुक्रवार रात अंकिता उसके साथ आए लोगों को उसके साथ एक ही कमरे में ठहराने की बात को लेकर अड़ गई। राजेन्द्र के परिवार वालों ने इस पर आपत्ति जताई, लेकिन अंकिता नहीं मानी।
अंकिता के साथ आए लोग शुक्रवार को आधी रात में अपने बैग लेकर दो वाहनों में सवार होकर जाने लगे। वर पक्ष ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक एक वाहन में सवार लोग जा चुके थे। दूसरे वाहन में सवार अंकिता, उसकी मां, भाई और उसके मित्र को पकड़कर लोगों ने धुनाई कर दी।
मामला कोतवाली थाना पुलिस तक पहुंचा। मौके पर पहुंची पुलिस अंकिता व उसके साथ वालों को थाने ले आई। इसके बाद वर पक्ष भी कोतवाली पहुंच गया। वर पक्ष की ओर से कोतवाली में रिपोर्ट दी गई है, जिसे पुलिस ने परिवाद में दर्ज किया है। दोनों पक्षों के बीच वार्ता रात तक जारी रही।
Published on:
07 May 2023 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
