21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: सीबीएन का निरीक्षक व दलाल 3 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, किसान को धमकी देकर मांगे थे एक करोड़ रुपए

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच के निरीक्षक व उसके दलाल को किसान से तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Narcotics Inspector Arrest

फोटो पत्रिका

चित्तौड़गढ़। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच के निरीक्षक व उसके दलाल को किसान से तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। राजस्थान और मध्यप्रदेश में आरोपियों के तीन अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी ली गई है।

जानकारी के अनुसार बड़ीसादड़ी के सांगरिया गांव में रहने वाले किसान मांगीलाल पुत्र ओंकारलाल गुर्जर ने 15 जुलाई 2025 को सीबीआई को लिखित शिकायत की कि नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच के निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने 400 किलो डोडा चूरा मामले में फंसाने की धमकी देकर दलाल डूंगला तहसील के आला खेड़ी निवासी जगदीश पुत्र बद्री मेनारिया के माध्यम से एक करोड़ रुपए मांगे।

44 लाख दिए, 9 लाख रुपए और मांगा

प्रार्थी ने भयभीत होकर मेनारिया के मार्फत निरीक्षक को 44 लाख रुपए दे दिए। अब वह 9 लाख रुपए और मांग रहा है। सीबीआइ ने जाल बिछाते हुए दलाल जगदीश मेनारिया को प्रार्थी से तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निरीक्षक महेन्द्रसिंह को भी सीबीआइ ने उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी निरीक्षक महेन्द्रसिंह मूलत: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर तहसील में लम्पुआ गांव का निवासी है और हाल केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच में निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। मामले की जांच सीबीआइ भ्रष्टाचार निरोधक शाखा जयपुर के उप अधीक्षक कमलेश चन्द्र तिवारी को सौंपी गई है। सीबीआइ ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या एक के समक्ष पेश किया।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग