18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में महकेगी चित्तौड़ की अजवाइन, राजस्थान के ये मसाले-खाद्य उत्पाद मेले में रहेंगे आकर्षण का केन्द्र

चित्तौड़गढ़ की अजवाइन सहित देश-प्रदेश के मसालों की महक जयपुर तक पहुंच गई है। चित्तौडग़ढ़ जिले की अजवाइन भी वहां दस दिन तक महक बिखेरेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Celery-

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ की अजवाइन सहित देश-प्रदेश के मसालों की महक जयपुर तक पहुंच गई है। चित्तौडग़ढ़ जिले की अजवाइन भी वहां दस दिन तक महक बिखेरेगी। जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में 9 से 18 मई तक राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले का आयोजन हो रहा है। इस मेले में देश-प्रदेश के सहकारी समितियों के गुणवत्तापूर्ण मसाले एवं खाद्य उत्पाद मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।

सहकारिता विभाग एवं राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय राष्ट्रीय सहकार मसाला मेलो 18 मई तक चलेगा। सहकारिता क्षेत्र में राजस्थान देश का एक मात्र ऐसा प्रदेश है जो वर्ष 2003 से सहकार मसाला मेले का आयोजन करते हुए उपभोक्ताओं को शुद्ध मसाले व अन्य उत्पाद उपलब्ध कराने की पहल करता आ रहा है। राष्ट्रीय स्तर के इस मसाला मेले का खास इंतजार रहता है। इस बार अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष की थीम पर मेले का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: पहले पदोन्नति की सौगात, अब पदस्थापन में दूरी बढ़ा रही दर्द; शिक्षक संगठनों में रोष

ये रहेंगे मुख्य आकर्षण

मेले में केरल की काली मिर्च और लौंग, इरोड तमिलनाडु की हल्दी और दालचीनी, गुंटूर की लाल मिर्च और काज, कश्मीर की केसर, पंजाब के चावल, सिहोरी का गेहूं, मथानिया की मिर्च, नागौर का जीरा, सिरोही की सौंफ, प्रतापगढ़ की हींग, चित्तौडग़ढ़ की अजवाइन, पुष्कर का गुलकन्द, नाथद्वारा की ठण्डाई, भुसावर का अचार, राजसमंद का शर्बत, सोजत की मेहंदी, डूंगरपुर का आम पापड़, झाड़ोल की अरहर दाल, बीकानेर के पापड़ आदि मुख्य आकर्षण रहेंगे।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में यहां 122 करोड़ की लागत से बनेगा नया इंटेक पम्प हाउस, इन जिलों को मिलेगा भरपूर पानी