
Rajasthan News : सीमेंट कंपनियों की मनमानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। बिना किसी ठोस कारण के कंपनियों ने हफ्ते भर में ही प्रति बोरी 10 रुपए तक दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनियों की ओर से इस संबंध में सभी डीलरों और सप्लायरों को एसएमएस भी भेजे गए हैं। दामों में बढ़ोत्तरी के बाद थोक में सीमेंट 360 और फुटकर में 370-375 रुपए में मिल रही है।
कीमत बढ़ने के बाद राजस्थान में लोगों के मकान बनाने का खर्चा भी बढ़ गया है। सीमेंट के रेट बढ़ने के कारण सबसे अधिक परेशानी सरकारी काम करने वालों को आएगी। वहीं, डेढ़ माह में सीमेंट की प्रति बोरी पर 40 रुपए तक की बढ़ोतरी की जा चुकी है।
सीमेंट कारोबारी मनीष के मुताबिक पिछले 15 वर्ष में सीमेंट के दाम अभी के सर्वाधिक स्तर पर जा पहुंचे हैं। सीमेंट कंपनियां दामों की बढ़ोतरी करने में अपनी मनमानी कर रही हैं। आगे भी दामों में वृद्धि होने की संभावना है।
एक हजार स्क्वेयर फीट के मकान निर्माण में 550 बोरी सीमेंट लगती है। अभी सीमेंट के भाव अधिकतम 365 रुपए प्रति बोरी हैं तो भवन निर्माण करने वाले लोगों को सीमेंट पर ही 2 लाख 750 रुपए खर्च करना पड़ रहे हैं। वहीं, करीब डेढ़ माह पूर्व तक सीमेंट की बोरी 325 रुपए की थी। इस हिसाब से उस समय मकान बनाने वालों को 1 लाख 78 हजार 750 रुपए देना पड़ रहे थे। सीमेंट की बोरी महंगी होने के बाद अब मकान बनाने वालों को 22 हजार रुपए अधिक चुकाना पड़ेंगे।
Updated on:
16 Jan 2025 04:46 pm
Published on:
16 Jan 2025 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
