28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगीचे में लगी आग से जिंदा जला बुजुर्ग

बांसी गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सोमवार शाम को अमरूद-आंवले के बगीचे में अचानक आग लग गई। इस दौरान एक बुजुर्ग आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया, जिसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
chittorgarh_news.jpg

Chittorgarh News : बांसी गांव में एक अमरूद-आंवले के बगीचे में सोमवार को अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक बुजुर्ग झुलस गया, जिसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। बताया गया कि बांसी गांव के पास एक बगीचे में सोमवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान वहां मौजूद बुजुर्ग हीरालाल पुत्र बाबरू प्रजापत बूरी तरह झुलस गए। परिजन उन्हेे उदयपुर उपचार के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इस पर परिजन शव को बड़ीसादड़ी सीएचसी लेकर आए। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया।

इधर, आग लगने की सूचना पर बड़ीसादड़ी नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कंठालिया ने दमकल मौके पर भेजी। दमकल कर्मी, फायर प्रभारी महेंद्र सिंह, ड्राइवर नाथूलाल, फायरमैन पवन कुमार ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह के मुताबिक, आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। दरअसल बांसी गांव की यह दिल दहला देने वाली घटना पास के अमरूद और आंवले के बगीचे की है, जहां अचानक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। धुएं के गुबार उठता देखकर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद नगर पालिका और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और कड़ी मेहनत के बाद दमकल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

आग पर काबू पाने के बाद पता चला कि 75 वर्षीय हीरालाल पुत्र बाबरू प्रजापत आग की चपेट में आ गए हैं। जिसके बाद एंबुलेंस से उन्हें बड़ी सादड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बुजुर्ग को उदयपुर रेफर कर दिया, लेकिन हीरालाल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिवार के लोग मृतक के शव को बड़ी सादड़ी लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले किया।

यह भी पढ़ें :यात्रियों की बल्ले-बल्ले, अब राजस्थान में हुआ 14 स्पेशल ट्रेनों का पुन: विस्तार