
Indian Railways : यात्रियों की मांग एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 14 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के फेरे पुन: विस्तारित किए गए हैं। इनमें से दो ट्रेन चित्तौडग़ढ़ होकर गुजरेंगी। गाड़ी संख्या 09723 जयपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 27 मार्च तक नोटिफाइड थी, अब यह ट्रेन 26 जून तक जयपुर से प्रति बुधवार को चलेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 09724 बान्द्रा टर्मिनस जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 28 मार्च तक नोटिफाइड थी, अब यह ट्रेन 27 जून तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति गुरुवार को चलेगी।
- ट्रेन नंबर 09627, अजमेर सोलापुर स्पेशल एक्सप्रेस जो इससे पहले 27 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड थी लेकिन पुन: विस्तारित कर इसे 26 जून, 2024 तक अजमेर से प्रति बुधवार को चलाया जा रहा है।
- ट्रेन नंबर 09628, सोलापुर अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस जो इससे पहले 28 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 27 जून, 2024 तक सोलापुर से हर गुरुवार को चलाई जाएगी।
- ट्रेन नंबर 04715, बीकानेर साई नगर शिरडी स्पेशल एक्सप्रेस जो इससे पहले 30 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 29 जून, 2024 तक बीकानेर से हर शनिवार को चलाई जाएगी।
- ट्रेन नंबर 04716, साई नगर शिरडी बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस जो इससे पहले 31 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 30 जून, 2024 को साई नगर शिरडी से प्रति रविवार को चलेगी।
- ट्रेन नंबर 09715, हिसार तिरुपति स्पेशल एक्सप्रेस जो इससे पहले 30 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 25 मई, 2024 तक हिसार से हर शनिवार को चलेगी।
- ट्रेन नंबर 09716, तिरुपति हिसार स्पेशल एक्सप्रेस जो अब तक 02 अप्रैल, 2024 तक नोटिफाइड थी अब यह ट्रेन 28 मई, 2024 तक प्रति मंगलवार को चलेगी।
- ट्रेन नंबर 09723, जयपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस जो पहले 27 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 26 जून, 2024 तक जयपुर से हर बुधवार को चलेगी।
- ट्रेन नंबर 09724, बान्द्रा टर्मिनस जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस जो पहले 28 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 27 जून, 2024 तक बान्द्रा टर्मिनस से हर गुरुवार चलेगी।
- ट्रेन नंबर 09621, अजमेर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस जो अब तक 31 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था लेकिन अब यह ट्रेन 30 जून, 2024 तक अजमेर से हर रविवार को चलेगी।
- ट्रेन नंबर 09622, बान्द्रा टर्मिनस अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस जो पहले 01 अप्रैल, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 01 जुलाई, 2024 तक बान्द्रा टर्मिनस से हर सोमवार को चलेगी।
- ट्रेन नंबर 04711, बीकाने बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस जो अब तक 27 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था लेकिन अब यह ट्रेन 26 जून, 2024 तक बीकानेर से प्रति बुधवार को चलेगी।
- ट्रेन नंबर 04712 बान्द्रा टर्मिनस बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस जो पहले 28 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 27 जून, 2024 तक बान्द्रा टर्मिनस से हर गुरुवार को चलेगी।
- ट्रेन नंबर 09324, इंदौर पुणे स्पेशल एक्सप्रेस जो वर्तमान में 24 अप्रैल, 2024 तक नोटिफाइड है अब यह ट्रेन 26 जून, 2024 तक इंदौर से हर बुधवार को चलाई जानी है।
- ट्रेन नंबर 09323, पुणे इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस जो वर्तमान में 25 अप्रैल, 2024 तक नोटिफाइड है अब यह ट्रेन 27 जून, 2024 तक पुणे से हर गुरुवार को चलेगी।
Published on:
03 Apr 2024 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
