30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां नकारात्मक शक्तियों का खौफ! पूरा गांव छोड़कर चले गए ग्रामीण, अब करेंगे ऐसा काम

चित्तौड़गढ़ के विनायका ग्राम पंचायत के देवदा के ग्रामीणों का मानना है कि उनके गांव में नकारात्मक शक्तियों के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification
chittorgarh news

पत्रिका फोटो

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के देवदा गांव में नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव को खत्म करने के लिए ग्रामीणों ने एक अनूठा आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किया है। ग्रामीणों ने 15 लाख रुपए की लागत से हनुमानजी का मंदिर बनवाया है और तीन दिन तक गांव खाली रखने का निर्णय किया है।

इसके बाद 30 मार्च को वैदिक मंत्रोचार और विधि-विधान से ग्रामीण गांव में पुन: प्रवेश करेंगे। इस अवसर पर आठ दिन तक भागवत कथा और सिद्ध श्रीमहावीर हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होगा। विनायका ग्राम पंचायत के देवदा के ग्रामीणों का मानना है कि उनके गांव में नकारात्मक शक्तियों के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि जब भी कोई व्यक्ति नए मकान की नींव की खुदाई करता है, तो नींव खुदाई में मानव कंकाल और पशुओं की हड्डियां निकलती हैं। इससे गांव में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ जाता है, जिससे गांव में खुशहाली नहीं आ पा रही है।

हनुमान मंदिर बनवाया

इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने मिलकर 15 लाख रुपए की लागत से हनुमानजी का मंदिर बनवाया है। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ग्रामीणों ने तीन दिन तक गांव खाली रखने का निर्णय किया है। इस दौरान ग्रामीण अपने खेतों में टैंट लगाकर रह रहे हैं तीन दिन तक मवेशी, बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चों सहित गांव में एक भी व्यक्ति अपने घर पर नहीं रहेगा।

तीन दिन बाद 30 मार्च को वैदिक मंत्रोचार एवं विधि विधान से दिव्य आनंदधाम के संत अनंतराम शास्त्री के सान्निध्य में गाजेबाजे एवं जुलूस के रूप में गांव में पुन: प्रवेश करेंगे। कोई भी व्यक्ति अपने घर का ताला तक नहीं खोलेगा। इस दौरान पुलिस व गांव के युवाओं की टीम गश्त करती रहेगी।

आठ दिन तक होगी भागवत कथा

इस अवसर पर आठ दिन तक भागवत कथा और सिद्धश्री महावीर हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होगा। संत अनंतराम के सानिध्य में प्रतिदिन सुबह आठ से दोपहर 11 बजे तक पांच कुंडीय हवन होगा, जिसमें 20 जोड़े बैठेंगे। हवन में बैठकर आहुतियां देने के लिए बोलियां लगाई जा रही हैं। इसके बाद प्रतिदिन सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक भागवत कथा का वाचन होगा। कथा आयोजन समिति की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कथा में सांसद चंद्रप्रकाश जोशी और सहकारिता मंत्री गौतम दक सहित कई जनप्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे।

यह वीडियो भी देखें

छह अप्रेल को होगी प्राण-प्रतिष्ठा

6 अप्रेल को श्रीराम हनुमान कथा व नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पूर्णाहुति का कार्यक्रम संपन्न होगा।कथा स्थल और नवनिर्मित मंदिर को ग्रामीण रंग-बिरंगी रोशनी से सुंदर तरीके से सजावट कर रहे हैं। खेतों पर रहने के दौरान ग्रामीण हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।

मातृशक्ति देर रात तक भजनों पर थिरकती दिख रही है। धरतीपुत्र अपने खेतों पर सुबह-शाम भोजन और भजन के साथ-साथ धरती मां की आरती भी कर रहे हैं। सरपंच राजकुमार जाट ने बताया कि गांव की खुशहाली के लिए भागवत कथा और हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में ग्रामीणों में अपार उत्साह और जश्न जैसा माहौल दिख रहा है। इस विशाल आयोजन को सफल करने में ग्रामीण दिन-रात लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- जयपुर में किसने तोड़ी वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया सच, देखें VIDEO