
ताश पत्तों पर जुआ खेलते पांच गिरफ्तार
चित्तौडग़ढ़
जानकारी के अनुसार जिला विशेष टीम के प्रभारी शिवलाल मीणा को सूचना मिली कि ओवर ब्रिज के नीचे खंभे की आड़ में कुछ लोग ताश के पत्तों पर दाव लगा रहे हैं। सूचना के आधार पर डीएसटी प्रभारी मीणा सहित टीम के विमल कुमार, कोतवाली से हेडकांस्टेबल मंजीतसिंह ने मौके पर पहुंचकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए नगर परिषद कार्यालय के निकट ओवर ब्रिज के नीचे दबिश देकर ताश पत्तों पर जुआ खेलते सेगवा हाउसिंग बोर्ड निवासी कैलाश पुत्र भूरा मेघवाल, भोईखेड़ा निवासी अर्जुनसिंह पुत्र श्यामसिंह राजपूत, चंदेरिया में एफसीआई गोदाम के पीछे रहने वाले फारूख खां पुत्र अल्लानूर खां, बजरंग कॉलोनी कुंभा नगर निवासी मोहनलाल पुत्र भैरूलाल तथा शंभूपुरा थानान्तर्गत चौथपुरा निवासी प्रकाशचन्द्र पुत्र चतरसिंह नाथ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ताश पत्ते, ३०५० रूपए की जुआ राशि जब्त की है। इनके खिलाफ आरपीजीओ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि लॉक डाउन के दौरान सूनसान जगहों पर सट्टा व जुआ खेलने की घटनाएं बढ रही है।
Published on:
21 May 2020 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
