5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताश पत्तों पर जुआ खेलते पांच गिरफ्तार

पुलिस की जिला विशेष टीम व कोतवाली पुलिस ने गुरूवार को यहां नगर परिषद क्षेत्र में ताश पत्तों पर जुआ खेलते पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी व ताश के पत्ते जब्त किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ताश पत्तों पर जुआ खेलते पांच गिरफ्तार

ताश पत्तों पर जुआ खेलते पांच गिरफ्तार

चित्तौडग़ढ़
जानकारी के अनुसार जिला विशेष टीम के प्रभारी शिवलाल मीणा को सूचना मिली कि ओवर ब्रिज के नीचे खंभे की आड़ में कुछ लोग ताश के पत्तों पर दाव लगा रहे हैं। सूचना के आधार पर डीएसटी प्रभारी मीणा सहित टीम के विमल कुमार, कोतवाली से हेडकांस्टेबल मंजीतसिंह ने मौके पर पहुंचकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए नगर परिषद कार्यालय के निकट ओवर ब्रिज के नीचे दबिश देकर ताश पत्तों पर जुआ खेलते सेगवा हाउसिंग बोर्ड निवासी कैलाश पुत्र भूरा मेघवाल, भोईखेड़ा निवासी अर्जुनसिंह पुत्र श्यामसिंह राजपूत, चंदेरिया में एफसीआई गोदाम के पीछे रहने वाले फारूख खां पुत्र अल्लानूर खां, बजरंग कॉलोनी कुंभा नगर निवासी मोहनलाल पुत्र भैरूलाल तथा शंभूपुरा थानान्तर्गत चौथपुरा निवासी प्रकाशचन्द्र पुत्र चतरसिंह नाथ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ताश पत्ते, ३०५० रूपए की जुआ राशि जब्त की है। इनके खिलाफ आरपीजीओ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि लॉक डाउन के दौरान सूनसान जगहों पर सट्टा व जुआ खेलने की घटनाएं बढ रही है।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग