5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की इस सीट से चौंकाने वाला परिणाम: हार और जीत दोनों में लगी हैट्रिक, भाजपा के दिग्गज नेता की जमानत हुई जब्त

Rajasthan chittorgarh assembly constituency Result: भाजपा प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी को सिर्फ 19 हजार 913 वोट ही मिले। इससे उनकी जमानत जब्त हो गई। चित्तौडग़ढ़ में भाजपा की ऐसी बुरी हार पहले कभी नहीं हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
chandrabhan_singh_aakya_win.jpg

Chandrabhan Singh Aakya News: राजस्थान की हॉट सीट चित्तौडग़ढ़ विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी चन्द्रभान सिंह आक्या ने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत को 6823 मतों से मात दी। यहां भाजपा के प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी मात्र 19913 मत ही हासिल कर पाए।


चित्तौड़ में भाजपा प्रत्याशी राजवी की जमानत जब्त

चित्तौड़गढ़ विधानसभा सीट पर यह पहला मौका है, जब भाजपा प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। चित्तौडग़ढ़ विधानसभा सीट ( Rajasthan chittorgarh assembly constituency Result ) के लिए इस बार 2 लाख 15 हजार 552 वोट डाले गए थे। इसमें से जमानत बचाने के लिए कम से कम 35 हजार 925 वोट की आवश्यकता थी। लेकिन भाजपा प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी को सिर्फ 19 हजार 913 वोट ही मिले। इससे उनकी जमानत जब्त हो गई। चित्तौडग़ढ़ में भाजपा की ऐसी बुरी हार पहले कभी नहीं हुई।


हार और जीत दोनों में हैट्रिक

चित्तौड़गढ़ विधानसभा सीट पर इस बार जीत और हार दोनों में हैट्रिक बनी है। चन्द्रभान सिंह आक्या ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर हैट्रिक बनाई हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्रसिंह की भी लगातार तीसरी बार हार से हैट्रिक बन गई है।


यह भी पहली बार हुआ है

चित्तौड़गढ़ विधानसभा सीट पर अब तक कोई भी प्रत्याशी लगातार तीन बार नहीं जीत पाया। लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी चन्द्रभान सिंह ने इस बार लगातार तीसरी जीत दर्ज कर इस मिथक को तोड़ दिया है। आक्या यहां आजादी के बाद लगातार तीसरी बार जीतने वाले पहले विधायक बन गए हैं।

यह भी पढ़ें : बाबा के बाद पोता 61 साल बाद बना एमएलए, केबिनेट मंत्री को हराया

यह भी पढ़ें : जिला प्रमुख बन गए विधायक, जिले में सर्वाधिक वोट से विजयी होने का रिकॉर्ड बनाया