18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में नौतपा से खरीफ फसलों पर छाया संकट का बादल, घटेगा उत्पादन, किसान चिंतित

Chittorgarh News : राजस्थान में नौतपा से खरीफ फसलों पर संकट के बादल। इस बार फसलों का उत्पादन घटने की आशेका है। जिस वजह से किसान बुरी तरह से चिंतित हैं।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Nautapa Kharif Crops Crisis Production Decrease, Farmers are Worried

फाइल फोटो पत्रिका

Chittorgarh News : नौतपा खत्म हो गया है। राजस्थान में इस बार नौतपा बेअसर साबित हुआ। चित्तौड़गढ़ में नौतपा की नरमाई ने इस बार खरीफ की फसलों की वृद्धि पर संकट आ गया है। इस बार नाम के मुकाबले नौतपा की तल्खी नजर नहीं आ रही है। इसी को लेकर खरीफ बुवाई की तैयारी कर रहे किसानों की चिन्ता बढ़ गई है।

नौतपा में औसतन 40 डिग्री सैल्सियस रहा तापमान

अमूमन मई के अंतिम सप्ताह से जून की शुरुआत तक तेज गर्मी क्षेत्र में खरीफ फसलों की तैयारी के लिए अनुकूल मानी जाती है। लेकिन इस बार मौसम ने रुख बदल लिया है। बादल, बूंदाबांदी और हवा ने तपन को रोके रखा है। जिससे मिट्टी में नमी तो बनी रही पर तापमान की कमी ने कीट और रोगों के प्रकोप की आशंका बढ़ा दी है। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार जिले में नौतपा के दौरान तापमान औसतन 40 डिग्री सैल्सियस रहा है। जबकि आमतौर पर यह 44-45 डिग्री तक पहुंच जाता है। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से आ रही नमी और पश्चिमी विक्षोभ के असर से क्षेत्र में गर्मी दब गई है।

खर्च बढ़ेगा और उपज पर असर पड़ेगा

किसानों का कहना है कि मौसम की अनिश्चितता ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। इस बार समय से पहले आई नमी और तापमान में गिरावट से खरीफ की बुवाई प्रभावित होगी। बुवाई के बाद समय-समय पर मानसून की बारिश नहीं हुई तो फसलों के उत्पादन में 25 प्रतिशत गिरावट की आशंका रहेगी। खरीफ की बुवाई से पहले तेज गर्मी के कारण खेतों की माटी पूरी तरह तपकर तैयार हो जाती है पर इस बार मई के अंतिम सप्ताह और नौतपा की शुरुआत से ही मौसम बदलने से खरीफ फसलों की नींव डगमगाने का खतरा है। आगामी दिनों में मौसम नहीं सुधरा तो खरीफ फसलें प्रभावित हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में नकली उर्वरक मिलने से गुस्से में हैं किसान, बोले- फैक्टरियों पर सरकार चलाए बुलडोजर

यह भी पढ़ें :राजस्थान में अनूठी पहल, अब मानसून की बारिश के पानी से बढ़ेगा बीकानेर का भूमिगत जलस्तर


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग