18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुवैत के मुस्लिम धर्मावलंबी शेख ने किए भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन

कुवैत के मुस्लिम धर्मावलंबी शेख ने प्रख्यात कृष्णधाम सांवलियाजी में पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए। इस अवसर पर मंदिर परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
sawaliya_seth_1.jpg

सांवलियाजी। कुवैत के मुस्लिम धर्मावलंबी शेख ने मंगलवार को जिले के प्रख्यात कृष्णधाम सांवलियाजी में पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए। इस अवसर पर मंदिर परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया। कुवैत मूल निवासी शेख युसूफ अल बगली भादसोड़ा में एक सामाजिक कार्यक्रम में पहुंचे। जहां पर भादसौड़ा कस्बे के युवाओं ने सांवलिया जी मंदिर के प्रसिद्धि के संबंध में चर्चा करने पर सांवलियाजी दर्शन करने पहुंचे।

मंगलवार को शेख बगली के सांवलियाजी पहुंचने पर आयुष रांका, अब्बास अली बोहरा, राजमल सुथार तथा आशीष दाधीच सांवलियाजी ने अगवानी कर स्वागत किया। मंदिर में परंपरा के अनुसार ओसरा पुजारी ने भगवान श्री सांवलिया सेठ का चरणामृत तथा तुलसी पत्र भेंट कर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : सांवरा सेठ के भंडार से निकले 7 करोड़

इधर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल कार्यालय में मंदिर की परंपरा के अनुसार श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर ने ऊपरना पहना कर, प्रसाद तथा ठाकुर जी की छवि भेंट कर शेख बगली का स्वागत किया। शेख बगली ने मंदिर बोर्ड अध्यक्ष गुर्जर से भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर इतिहास एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही शेख बगली ने कुवैत की मुद्रा दिनार भी भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार में डाली। भगवान श्री सांवलिया सेठ के दरबार में पहली बार किसी मुस्लिम धर्मावलंबी शेख ने पहुंचकर भगवान के दर्शन किए।

यह भी पढ़ें : 17 साल बाद टूटा बाल विवाह का बंधन, बालिका वधू सोनू ने जीती कानूनी जंग


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग