21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्वान ने फिर आधा दर्जन लोगों को काटा

पागल श्वान का आतंक शुक्रवार को भी जारी रहा। श्वान ने एक महिला सहित चार जनों को काट लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
The dog then cut half a dozen people in chittorgarh

राशमी में पागल श्वान ने सुबह एक महिला सहित चार जनों को काट लिया

राशमी।

कस्बे में पागल श्वान का आतंक शुक्रवार को भी जारी रहा। श्वान ने सुबह एक महिला सहित चार जनों को काट लिया। श्वान के काटने से घायल वृद्धा को चित्तौडग़ढ रैफर किया गया। मोहल्ले के लोग अब भी श्वान के खौफ से दहशत में है।

READ: बिजली कटौती से खफा ग्रामीणों ने जेईएन को बंधक बनाया


जानकारी के अनुसार अलसुबह श्वान दौड़ता हुआ पूर्बिया मोहल्ले की ओर चला गया। जहां उसनके कस्तूरीबाई को काट खाया। इसके बाद बालक रतनलाल माली, नाजमीन व गेगपुरा निवासी निलेश को काट लिया। वृद्धा कस्तूरी बाई व बालक रतनलाल को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौडग़ढ़ रैफर किया गया। इससे पहले गुरुवार रात्रि मेें श्‍वान ने सुरेन्द्र सिंह व योगेश को काट लिया था।

READ: सांप बना काल, एक सप्ताह में ले ली दो भाइयों की जान

ग्रामीणों ने श्वान को पकड़ जंगल में छोडऩे की मांग की है। मोहल्ले के लोग अब भी श्वान के खौफ से दहशत में है।