2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान रोडवेज बस में हुआ बड़ा बदलाव, क्या है पैनिक बटन, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Rajasthan Roadways Bus : रोडवेज बसों में महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अब पैनिक बटन लगाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

चित्तौड़गढ़. रोडवेज बसों में महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अब पैनिक बटन लगाया जा रहा है। किसी भी तरह का खतरा या परेशानी होने की स्थिति में बटन दबाते ही संबंधित यात्री को तुरंत मदद मिल जाएगी। खासकर यह बटन महिला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाए जा रहे हैं। यात्रा के दौरान किसी कारणवश महिला यात्री असुरक्षित महसूस करती है तो वह पैनिक बटन दबाकर मदद मांग सकती है। बसों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम वीटीसी और पैनिक बटन लगाने का काम शुरू हो चुका है और अब तक काफी बसों में लगाया जा चुका है। वर्तमान में करीब 3200 बसें अनुंबधित और निगम प्रशासन की ऑन रोड है।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसें यात्रा के लिहाज से भरोसेमदं साधन मानी जाती हैं। बसों में महिला यात्रियों को अधिक सुरक्षा देने के लिहाज से पैनिक बटन लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक बस में 12 पैनिक बटन लगेंगे। बटन जीपीएस युक्त वीटीसी से जुड़े होंगे। ऐसे में बटन दबाते ही रोडवेज प्रबंधन को अलर्ट मैसेज पहुंच जाएगा। संबंधित बस तक तुरंत मदद को लेकर टीमों को अलर्ट कर दिया जाएगा।

पैनिक बटन ऐसे करेगा मदद

यात्री किसी तरह की परेशानी होने पर बटन दबाकर मदद मांग सकता है

पैनिक बटन को तीन सैकंड तक दबाते ही अलर्ट कंट्रोल रूम तक जाएगा

डिपो मुख्य प्रबंधक और प्रबंधक संचालन के मोबाइल पर भी अलर्ट मैसेज जाएगा

प्रबंधक संचालन चालक-परिचालकों से लोकेशन के बारे में जानकारी लेंगे

जिस तरह की मदद की जरूरत होगी, टीम मौके पर पहुंचेगी

रोडवेज मुख्यालय पर कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा

आपातकालीन रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम यानी 112 से भी जोड़ा जाएगा

बस रवाना होने से पहले परिचालक यात्रियों को पैनिक बटन की उपयोगिता बताएंगे

वीटीएस-पैनिक बटन का बेवजह इस्तेमाल को रोकने की जिम्मेदारी चालक की होगी

प्रबंधक संचालन रूट पर जाने से पहले वीटीएस की अनिवार्य रूप से जांच करेंगे

पैनिक बटन से जुड़े एप पर संबंधित बस के वीटीएस के एक्टिव की जांच करेंगे

अलर्ट नोटिफिकेशन मिलने पर डिपो मैनेजर चालक-परिचालक से तुरंत बात करेंगे।

पैनिक बटन दबाते ही अलर्ट मैसेज मुख्यालय और संबंधित डिपो प्रबंधक के पास पहुंचेगा।

निजी कंपनी को दिया गया है काम

रोडवेज प्रंबंधन की ओर से पैनिक बटन लगाने का कार्य सितबर 2023 में शुरू कर दिया गया था। निजी फर्म को ठेका दिया गया है। अब यह कार्य तेजी से किया जा रहा है। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि सभी बसों में पैनिक बटन व वीटीसी स्थापित होने के बाद पूरे सिस्टम को एक साथ शुरू किया जाएगा। रोडवेज ने 30 जून तक सभी बसों में पैनिक बटन लगाकर शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। फर्म को इसी अनुसार कार्य करने को कहा गया है।

लगाए जाएंगे पैनिक बटन

चित्तौडग़ढ़ डिपो की सभी बसों में पैनिक बटन लगाए जाएंगे। इस संबंध में मुख्यालय से निर्देश मिले है। संबंधित फर्म की टीम डिपो की बसों में वीटीएस और पैनिक बटन स्थापित करने के लिए जल्द चित्तौडग़ढ़ आएगी।- राकेश सारस्वत, मुख्य प्रबंधक चित्तौड़गढ़ आगार

यह भी पढ़ें : ‘देव दर्शन’ के लिए राजस्थान पहुंची PM Modi की पत्नी जशोदाबेन, देखें तस्वीरें


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग