scriptदो गाडिय़ों में जोरदार भिड़ंत, वोट डालने जा रहे दर्जनों मतदाता घायल, मची अफरा-तफरी | Accident in Churu During Lok Sabha Election 2019 Voting | Patrika News

दो गाडिय़ों में जोरदार भिड़ंत, वोट डालने जा रहे दर्जनों मतदाता घायल, मची अफरा-तफरी

locationचुरूPublished: May 06, 2019 02:25:03 pm

Submitted by:

dinesh

घायलों को रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां से तीन को गंभीर अवस्था के कारण रेफर कर दिया गया…

accident

चूरू/रतनगढ़।

चूरू जिले के रतनगढ़ से 3 किलोमीटर दूर मेगा हाईवे पर दो कैम्पर गाड़ी आपस में भिड़ जाने से एक दर्जन लोग घायल हो गए। इस कारण ये घायल व इनके रिश्तेदार मतदान से वंचित रह गए। मिली जानकारी के अनुसार रतनगढ़ में बिजली घर 420 केवी के पास रहने वाले एक दर्जन लोग अपने गांव हुडेरा मतदान करने के लिए कैंपर जीप में जा रहे थे। सामने से आ रही एक कैंपर के चालक ने गफलत व लापरवाही से गाड़ी चलाकर टक्कर मार दी जिससे इसमें सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां से तीन को गंभीर अवस्था के कारण रेफर कर दिया गया।

घायलों में सुप्यारी 62, गुड्डी देवी 50, ललिता 22, सुमित्रा 26, मिश्रा देवी 30, संतोष देवी 35, कमला देवी 55, केशर देवी 35 व चालक दूलनाथ 35 सभी निवासीगण हुडेरा हैं। सामने वाली कैंपर का चालक इरशाद निवासी वार्ड 14 रतनगढ़ भी घायल हुआ। कुछेक घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

रेफर किए गए गुड्डी देवी, सन्तोष देवी, केशर देवी व कमला देवी है। विधायक अभिनेश महर्षि व पालिका अध्यक्ष इंद्र कुमार अपने समर्थकों सहित अस्पताल पहुंचे और कुशलक्षेम पूछी।

वहीं दूसरी ओर लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान के महत्व का संदेश देने के लिए झुंझुनूं के मूल निवासी भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के अधिकारी व आयकर उपायुक्त जयपुर सुशील कुलहरी ने सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे झुंझुनू जिला मुख्यालय से अपने गांव तिलोका का बास (बिरमी) के मतदान केंद्र तक 21 किलोमीटर की दौड़ लगाई। दौड़ पूरी करने के बाद उन्होंने मतदान किया। सुबह 5.30 बजे कलक्ट्रेट के सामने से इस मैराथन दौड़ को प्रशासनिक अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर कुलहरी को रवाना किया।

ट्रेंडिंग वीडियो