17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलुमनी मीट प्रोग्राम: एंटरप्रेनोर केतकी बरडिया को किया सम्मानित

जैन विश्व भारती की शैक्षणिक इकाई विमल विद्या विहार स्कूल के 30 वर्ष पूरे होने पर पहली बार दो दिवसीय एलुमनी मीट कार्यक्रम ( Alumni Meet Program ) का आयोजन जैन विश्वभारती में किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने विशेष तौर पर फीमेल एंटरप्रेनोर केतकी बरडिया का सम्मान किया। ( Churu News )

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Abdul Bari

Dec 30, 2019

Alumni Meet Program In Churu : Entrepreneur Ketki Bardia Got award

Alumni Meet Program In Churu : Entrepreneur Ketki Bardia Got award

चूरू.
जैन विश्व भारती की शैक्षणिक इकाई विमल विद्या विहार स्कूल के 30 वर्ष पूरे होने पर पहली बार दो दिवसीय एलुमनी मीट कार्यक्रम ( alumni meet Program ) का आयोजन जैन विश्वभारती में किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने विशेष तौर पर फीमेल एंटरप्रेनोर केतकी बरडिया का सम्मान किया।

प्रथम अनुदानदाता पूसराज बोथरा को याद किया ( Churu news )

कार्यक्रम में देश के विभिन्न स्थानों से चार्टर्ड एकाउंटेंट, कंपनी सैकेट्री, इंजीनियर, व्यवसायी शामिल हुए। पहले दिन पूर्व विद्यार्थियों का तिलकार्चन कर स्वागत किया गया। आयोजन में जैन विश्वभारती के परामर्शक एवं समाजसेवी भागचंद बरडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मुख्य आकर्षण गायक अरमान वेदिल ग्रुप की प्रस्तुति रही। आचार्य महाप्रज्ञ ऑडिटोरियम जैन विश्वभारती संस्थान में आयोजित कार्यक्रम का पूर्व विद्यार्थियों ने आनंद उठाया। शुरुआत में गणाधिपति गुरुदेव तुलसी को श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के प्रथम अनुदानदाता पूसराज बोथरा को याद किया गया।


इस अवसर पर नॉन कमांडेट ऑफिसर विक्रम सिंह का भी सम्मान किया। साथ ही सर्वाधिक सेवा देने पर गुलाब सोनी व संतोष दुगड़ का विद्यार्थियों ने सम्मान किया। विद्यालय के पूर्व प्राचार्य व शिक्षकों ने दो दिवसीय कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराई। आयोजन में राकेश काठोतिया, चांदरतन दूगड़, शांतिलाल बरमेचा, प्रमोद बैद, प्रकाशचंद बैद का प्रायोजकिय सहयोग रहा। वहीं प्राचार्य वनिता धर, जैन विश्वभारती कार्यालय सचिव डॉ. विजयश्री का सहयोग रहा। इस मौके पर श्रेय चोरडिया, गौतम शर्मा, पीयूष खटेड, मोनिका सोनी, दीप्ती दूगड़, कोमल दूगड़, जैन विश्वभारती के संयुक्त मंत्री अशोक चिंडालिया, कमला कठोतिया, रणजीत सिंह खटेड, संजय बोथरा, सुशील मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

यह खबरें भी पढ़ें...

विवाहित प्रेमिका के बुलावे के बाद मुंबई से लापता हुआ था युवक! डेढ़ माह बाद इस हालत में शव

हैड कांस्टेबल ने जयपुर जाने का बहानाकर ली छुट्टी, पहुंच गया 22 किलोमीटर दूर रिश्वत लेने, ACB ने दबोचा

New Year 2020 के सेलिब्रेशन के लिए स्वर्णनगरी तैयार, जानिए क्यों उमड़ रहे हैं देसी-विदेशी सैलानी